सीएचसी में गंदगी देख भडक़े मलेरिया विभाग के संयुक्त निदेशक

in #unnao2 years ago

उन्नाव। हसनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का संयुक्त निदेशक मलेरिया ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था सही न देख वह भडक़
गए। प्रभारी को फटकार लगाई ओर सफाई चौबीस घंटे सही रखने के निर्देश दिए।
संयुक्त निदेशक मलेरिया डॉ. अवधेश यादव ने गुरुवार को सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। सीएचसी में रखा उपस्थित रजिस्टर चेक किया। स्टॉफ उपस्थित
मिला। गर्मी अधिक होने से बढ़ रही बुखार रोगियों की संख्या को देखते हुए सामान्य बुखार के साथ मलेरिया व चिकनगुनिया की हकीकत जांची। जिसमें मलेरिया बुखार के मरीजों की संख्या अधिक बताई गई। उन्होंने बुखार के
मरीजों की अधिक से अधिक जांच कराकर उनका सही से इलाज करने के निर्देश दिए। बाद में उन्होंने परिसर का निरीक्षण किया। शौचालय साफ मिलने के साथ
परिसर में गंदगी मिली। इस पर उनका पारा चढ़ा गया। सीएचसी प्रभारी डॉ. दिनेश कुमार को सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। कहा कि गांव में डॉक्टरों की टीम भेजकर बुखार पीडि़तों की पहचान करने के साथ उनकी
जांच कराई जाए। जिस गांव में गंदगी मिले वहां सफाई के साथ नालियों में एंटी लार्वा का छिडक़ाव कराया जाए। ताकि मच्छर अधिक न पनपने पाए।