युवाओं ने पोधा लगाकर पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प*

in #phalodi2 years ago

धरती का श्रृंगार है पौधा : सरपंच मेघवाल*

आऊ

जोधपुर जिले भर में पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर युवाओं ने पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया। इस दौरान युवाओं ने कई जगह पर पौधारोपण भी किया।आऊ कस्बे के सरपंच दिनेश कुमार मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को हर्षोल्लास के साथ पर्यावरण दिवस मनाया गया। मेघवाल ने कहा कि पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर कस्बे के कई सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण किया गया।वही लक्ष्मण प्रजापत के नेतृत्व में कस्बे में गोसाई मंदिर प्रांगण सहित कई जगह पौधे लगाकर पेड़ होने तक उसके सार संभाल की जिम्मेवारी ली। वही सरपंच मेघवाल ने कहा कि पौधे धरती का श्रृंगार होते हैं। इसलिए इनको बचाना जरूरी है। इस दौरान आऊ तहसीलदार बाबूलाल चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी रामेश्वर लाल, ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश, मेट भूराराम, समाजसेवी लक्ष्मण प्रजापत, राजू गोयल, ओम प्रकाश लखारा, मनोहरराम, खुशाल, प्रेमाराम मौजूद रहे।