बाढ़ आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम स्थापित, ड्यूटी निर्धारित

in #mandla2 years ago

43eec826-50e8-4f99-bf04-538dc85ba022.jpg

  • सहयोग के लिए शासकीय सेवकों की ड्यूटी 24 जून से 31 जुलाई तक तत्काल प्रभाव से निर्धारित
  • संबंधित शासकीय सेवक अंकित दिनों व समय पर कंट्रोल रूम में उपस्थित रहकर प्राप्त होने वाली सूचनाओं को निर्धारित पंजी में दर्ज करें
  • निर्धारित समय में अनुपस्थित पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी
    मंडला। बाढ़ एवं अतिवृष्टि इत्यादि आपदाओं से निपटने के लिए कार्यालय कलेक्टर मंडला के अधीक्षक कक्ष में स्थापित जिला स्तरीय बाढ़ आपदा प्रबंधन कन्टोल रूम जिसका दूरभाष क्रमांक-07642-251079 है। कंट्रोल रूम में जिले भर से प्रतिदिन आपदा प्रबंधन से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारी हीरालाल तिवारी प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख का मो. नंबर- 9826058991 के सहयोग के लिए शासकीय सेवकों की ड्यूटी 24 जून 2022 से 31 जुलाई 2022 तक तत्काल प्रभाव से निर्धारित दिनों एवं समय से लगा दी गई है। जारी आदेश के तहत सहा.ग्रेड-3 भरत झारिया सोमवार को रात्रि 9 बजे से प्रात: 9 बजे तक, बुधवार को प्रात: 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक, गुरूवार को दोपहर 3 से रात्रि 9 बजे तक, शुक्रवार को रात्रि 9 से प्रात: 9 बजे तक तथा रविवार को प्रात: 9 से दोपहर 3 बजे तक ड्यूटी पर उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार देवेन्द्र चौरसिया सोमवार को दोपहर 3 बजे से रात्रि 9 बजे तक, मंगलवार को रात्रि 9 बजे से प्रात: 9 बजे तक, गुरूवार को प्रात: 9 से दोपहर 3 बजे तक, शुक्रवार को दोपहर 3 से रात्रि 9 बजे तक तथा शनिवार को रात्रि 9 से प्रात: 9 बजे तक ड्यूटी पर उपस्थित रहेंगे। सहायक मानचित्रकार खेमराज नारनोरे सोमवार को प्रात: 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक, मंगलवार को दोपहर 3 बजे से रात्रि 9 बजे तक, बुधवार को रात्रि 9 से प्रात: 9 बजे तक, शुक्रवार को प्रात: 9 से दोपहर 3 बजे तक तथा शनिवार को दोपहर 3 बजे से रात्रि 9 बजे तक एवं रविवार को दोपहर 3 बजे से रात्रि 9 बजे तक ड्यूटी पर उपस्थित रहेंगे। स्टोर अटेडेंट नरेन्द्र श्रीवास्तव मंगलवार को प्रात: 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक, बुधवार को दोपहर 3 बजे से रात्रि 9 बजे तक, गुरूवार को रात्रि 9 बजे से प्रात: 9 बजे तक, शनिवार को प्रात: 9 से दोपहर 3 बजे तक तथा रविवार को रात्रि 9 से प्रात: 9 बजे तक ड्यूटी पर उपस्थित रहेंगे। रिजर्व दल में गुप्तेश्वर मिश्रा जलसंसाधन मण्डला कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग
    मण्डला एवं घनश्याम प्रसाद तिवारी, डाकरनर कार्यपालन यंत्री, नर्मदा विकास संभाग क्रमांक 2 मण्डला की नियुक्ति की गई है। अपर कलेक्टर ने कहा है कि संबंधित शासकीय सेवक अंकित दिनों व समय पर कंट्रोल रूम में उपस्थित रहकर प्राप्त होने वाली सूचनाओं को निर्धारित पंजी में दर्ज कर आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी हीरालाल प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख को तत्काल अवगत करायेंगे व उनके सतत संपर्क में रहकर उनके निर्देशन में कार्य करना सुनिश्चित करेंगे तथा डयूटी अवधि समाप्त होने पर अगली टीम के उपस्थित होने पर ही कंट्रोल रूम छोड़ेंगे। कंट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी द्वारा संबंधित कर्मचारियों का उपस्थिति पत्रक उनके कार्यालय प्रमुख को प्रत्येक माह की 20 तारीख तक अनिवार्य रूप से भेजने की कार्यवाही की जायेगी। ड्यूटी निरस्त करने हेतु कोई अभ्यावेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा तथा नियत ड्यूटी दिनों एवं निर्धारित समय में अनुपस्थित पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
    संबंधित कार्यालय प्रमुख, प्रभारी अधिकारी उनके अधीनस्थ कार्यरत शासकीय सेवक को आदेश से अवगत कराते हुए उसकी नियत ड्यूटी दिनों में निर्धारित समय पर जिला स्तरीय बाढ़ आपदा प्रबंधन कन्ट्रोल रूम में उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे। ड्यूटी दिनांक को कर्मचारियों को किसी भी प्रकार का अवकाश न स्वीकृत किया जाये। किसी कर्मचारी को पूर्व से ही अवकाश स्वीकृत किया जा चुका हो अथवा कर्मचारी शासकीय कार्य से प्रवास पर हो तब ऐसी दशा में संबंधित कार्यालय प्रमुख इस कार्यालय को पूर्व सूचना देते हुए उसके स्थान पर अपने स्तर से किसी अन्य कर्मचारी को ड्यूटी हेतु भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।
Sort:  

Sahi baat hai yadi karmchari Sahi samay per Sahi sthan per duty Nahin karega to aam public ki suraksha ko Shahid drishti se Nahin Dekha jaega yadi vah vyakti Shahid apni duty karega aam vyakti surakshit rahega isliye aane wali badh ki aapda ko dekhte hue yadi karmchari Sahi samay per Sahi sthan per duty karega aam public ki suraksha hogi

ज्यादा से ज्यादा सभी साथी 👍लाईक👍 करें, लाईक करने से ही मंजिल मिलेगी।
🙏👍👍🙏