बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता के विकास के लिए दी जाए अच्छी शिक्षा

in #mandla2 years ago

प्रथम चरण का प्रशिक्षण संपन्न, दूसरे चरण का प्रशिक्षण शुरू
009.jpg
मंडला . राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार कक्षा एक एवं दो पढ़ाने वाले शिक्षकों का ब्लॉक स्तरीय पांच दिवसीय प्रशिक्षण का प्रथम चरण संपन्न हुआ। प्रथम चरण में 80 शिक्षकों और 8 जन शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर बीआरसी सुनील कुमार दुबे और चारों मास्टर ट्रेनर ने शिक्षकों से अपील की है कि जो भी आप यहां से शिक्षा लेकर जा रहे हैं। उसका लाभ बच्चों को मिले। शासन की यही मंशा है कि बच्चों को मिशन अंकुर के तहत अच्छी शिक्षा दी जाए जिससे इनका शैक्षिक गुणवत्ता का विकास हो सके और बच्चों का शिक्षा का स्तर ऊपर उठाया जा सके। इसके लिए हम सभी मिलकर प्रयत्न करना होगा।
मिशन अंकुर के तहत एफएलएन बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर आधारित यह प्रशिक्षण डाइट प्राचार्य केएल सूर्याम, राजेश जायसवाल, सियाराम सैयाम, डीपीसी बीपी ठाकुर एपीसी हीरेंद्र वर्मा, केके उपाध्याय मनीष दुबे एवं केपी सैयाम के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में शिक्षकों को दिया गया। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर मां सरस्वती की वंदना के साथ प्रशिक्षण संपन्न किया गया।
प्रशिक्षण सुचारू रूप से संपन्न कराने में मास्टर ट्रेनर दीप नारायण दुबे, सूरजभान साहू, गणेश सिंगरोरे, मनोज मानिकपुरी, मॉडल शाला के प्रभारी प्राचार्य वेद प्रकाश अवधिया, एमआईएस एहसान फातिमा, कंप्यूटर ऑपरेटर दुर्गेश नंदनी कछवाहा, जितेंद्र सिंगरौरे के साथ सभी जनशिक्षक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अजय कुमार धुर्वे सूरत सिंह धुर्वे आकाश सारथी संतोष सिंह गौर आदि की भूमिका भी सराहनीय रही शिक्षक सुरेश मढेले, जनशिक्षक तारेंद्र मोहन उपाध्याय, मुरलीधर परस्ते ,संतोष बर्मन तारेन्द्र शुक्ला, सेवाराम उटिए, अमरू वरकडे ,दिनेश भारतीया,राघवेंद्र तिवारी को बीआरसी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। प्रशिक्षण का दूसरे चरण की शुरूआत 24 मई से हो गई है, जिसका समापन 28 मई को किया जाएगा। बीआरसी द्वारा सभी शिक्षकों से द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में उपस्थित होने की अपील की गई एवं जन शिक्षकों से सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण में भेजने हेतु निर्देशित किया गया।

Sort:  

Nyc work

Pahle teacher ki gunvatta Sahi karo