मांगों को लेकर रसोईयां बड़े आंदोलन की तैयारी में

in #kitchens2 years ago

PD Khaiwar.jpg

  • रसोईयों ने मवई में की बैठक आयोजित

मंडला . मध्यान्ह भोजन रसोइयों ने वेतन बढ़ाने और काम से न निकाले जाने की मांग के निराकरण के लिए रूपरेखा तैयार करने को लेकर मवई में बैठक आयोजित की। संगठन के संस्थापक पीडी खैरवार के मार्गदर्शन में बैठक आयोजित की गई। संगठन मीडिया प्रभारी सुरेश बघेल ने बताया है कि अब सरकार की रसोईया विरोधी नीतियों के विरोध में अक्टूबर में बड़े आंदोलन करने की रणनीति बनाई जा रही है।
रसोईया जयंती अहिरवार का कहना है कि मध्यप्रदेश की सरकार रसोईयों की मांग पर ध्यान नहीं दे रही है। जिसके कारण रसोईयों की आर्थिक स्थिति खराब होते जा रही है। महज दो हजार रूपए महीने में परिवार का भरण पोषण नहीं किया जा सकता है। जिसके लिए आंदोलन की तैयारी की जा रही है। तीरथ साहू ने सभी से अपील की है कि अक्टूबर के महीने में होने वाले विशाल आंदोलन में सभी रसोईयां शामिल होकर आंदोलन को सफल बनाएंगे।