रात्रि गश्त में अपराधियों की धरपकड़

in #mandla2 years ago

घुघरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दी समझाईश व चेतावनी
005.jpeg
मंडला. पुलिस अधीक्षक मंडला यशपाल सिंह राजपूत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला व एसडीओपी बिछिया द्वारा आगामी त्रिस्तरीय चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए आचार संहिता के दौरान प्रभावी कार्यवाही व रात्रि में अपराधियों की धरपकड़ व जांच अभियान चला रहा है। जांच अभियान के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में विगत रात्रि थाना घुघरी व चौकी सलवाह पुलिस स्टाफ द्वारा रात्रि में थाना क्षेत्र अंतर्गत कांैबिंग गश्त की गई।
गश्त के दौरान ग्राम नैझर में अवैध शराब बेचने वाले दो लोगों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई व ग्राम नैझर में एक गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया गया। वहीं ग्राम डोंगरमंडला से एक फरार स्थाई वारंटी को भी गिरफ्तार किया गया। ग्राम दानीटोला व घुघरी में रह रहे गुंडा बदमाश को चेक किया गया। घुघरी कस्बा में रात्रि में अनावश्यक व संदिग्ध रूप से घूम रहे लोगों पर कार्यवाही करते हुए समझाइश व चेतावनी दी गई। रात्रि कॉम्बिग गश्त के दौरान थाना प्रभारी घुघरी डीपी नगपुरे, चौकी प्रभारी सलवाह संजय धुर्वे एएसआई एमएस नगपुरे, प्रधान आरक्षक झंकार मर्सकोले, शरद सर्वोदय आरक्षक राजेश मरकाम हीरा वरकड़े, मूरत व राजा ठाकुर उपस्थित रहे।