छात्र, छात्राओं को बताई पशुपालन की विभिन्न योजनाएं

in #mandla2 years ago

006.jpg
निवास के शासकीय आईटीआई में पशु चिकित्सा विभाग द्वारा किया गया युवा संवाद
मंडला। निवास के आईटीआई में पशु चिकित्सा विभाग निवास द्वारा युवा संवाद का आयोजन किया गया। निवास पशु चिकित्सा विस्तार अतिरिक्त प्रभारी अंजनी मरावी वा उनके स्टाफ द्वारा अध्यनरत छात्र छात्राओं को पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही कहा की आप इन योजनाओं का लाभ लेकर किस तरह से रोजगार पा सा सकते हैं। छात्रों को पशुपालन से संबंधित महत्वपूर्ण योजना जैसे आचार्य विद्या सागर योजना, बकरी पालन योजना, कुक्कट प्लान योजना, कड़कनाथ योजना, पशुपालन केसी, पशुधन बीमा योजना सहित अनेकों योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।
इस दौरान उपस्थित छात्र छात्राओं से वन टू वन चर्चा भी की गई। छात्रों को शिक्षा को लेकर अच्छे से मन लगाकर पढ़ाई पर ध्यान देकर पढऩे की भी बात कही गई। इस अवसर पर पशु चिकित्सा विस्तार आधिकारी अतिरिक्त प्रभार डॉ. अंजनी सिंह मरावी, अनीता धुर्वे एवीएफओ, सिया मार्को, संस्था प्राचार्य अवधेश राज, स्टाफ दीपक शर्मा, रिया बैनर्जी, निशा गोटिया, राहुल शिवहरे सहित बड़ी संख्या में छात्र, छात्रा मौजूद रही।

Sort:  

Very nice

Good work

Awesome