सफल वह व्यक्ति है, जिनके घर में बुजूर्ग मुस्कुराते है

in #old-age2 years ago

7b089e3e-e237-4d38-987b-82adf1416cff.jpg

  • जिला चिकित्सालय में लगा वृद्धों के लिए स्वास्थ्य शिविर
  • 07 अक्टूबर तक आयोजित होगा नि:शुल्क शिविर
  • जिला चिकित्सालय के कक्ष क्रमांक 10 में सुबह 9 से 4 बजे तक उपलब्ध रहेगी सुविधा

9905c229-afec-4089-bcbb-39daa5a659b7.jpg

मंडला। जिला चिकित्सालय मंडला में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ सांसद प्रतिनिधी जयदत्त झा के मुख्य आतिथ्य में सिविल सर्जन डॉ केआर शाक्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ यतीन्द्र झारिया की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान डॉ. यतीन्द्र झारिया ने विकासखण्ड व जिला स्तर पर शिविर के आयोजन की कार्ययोजना और उसके उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

773e1db6-a132-412e-bf79-a2ce9ecb3f30.jpg

सिविल सर्जन डॉ. शाक्य ने जिला स्तर पर सभी वृद्धजनों के लिए आगामी 3 से लेकर 7 अक्टूबर तक चलने वाले नि:शुल्क शिविर की जानकारी देते हुए अपील की है कि इस स्वास्थ्य शिविर में अधिक से अधिक वृद्धजनों को लाभ दिलाया जाए। यह सुविधा जिला चिकित्सालय के कक्ष क्रमांक 10 में सुबह 9 बजे से 4 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

6ebc7bff-a191-4852-a75b-8af87114323c.jpg

मुख्य अतिथि जयदत्त झा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी वृद्धजनों और जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ नर्सिंग स्टाफ को सम्मानित करते हुए कहा कि सफल वह व्यक्ति होता है, जिनके घर में बुजुर्गों के चेहरे में मुस्कान होती है। इसी तारतम्य हम सभी को ये प्रण लेना चाहिए कि परिवार और समाज में कोई भी वृद्धजन की देखरेख ओर सेवा में कमी न रखी जाए।

6c6043a4-2b4a-4d0c-93ae-8cfed74155ed.jpg

  • वृद्धजनों के लिए सभी प्रकार की सुविधा :
    इस वृद्ध जन स्वास्थ्य शिविर के अंतर्गत शासन द्वारा समस्त जांच, दवाइयां, फिजियोथेरेपी समेत वृद्धजनों को आर्थोपेडिक जांच, नेत्र रोग से संबंधित जांच, स्त्री रोग से संबंधित जांच, मेडिसिन, सर्जरी, नाक कान गला, डेंटल, न्यूरो एवं मनोरोग संबंधित बीमारियों के लिए समुचित परामर्श, जांच, उपचार एवं रेफरल नि:शुल्क उप्लब्ध कराया जा रहा है।
  • शिविर में रहे उपस्थित :
    जिला चिकित्सालय मंडला में आयोजित वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर में हीरानंद चंद्रवंशी ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन शरद मेश्राम द्वारा किया गया। स्वास्थ्य शिविर में डॉ. विजय धुर्वे, डॉ. गौरव जेटली, राम मिश्रा, अर्जुन सिंह, रजनीश तिवारी, प्रदीप साहू, आरबी आत्राम, एस श्रीवास्तव, केएल पटेल, युगल पटेल, प्रकाश कुडापे, जिला चिकित्सालय का स्टाफ, ट्रेनिंग छात्राएं समेत शिविर में आये वृद्धजन उपस्थित रहे।

5f9c7e44-84f8-4148-a00b-020bd53135e2.jpg

  • इन बीमारियों का हुआ जांच परीक्षण :
    जिला चिकित्सालय मंडला में वृद्धजन स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में वृद्धों का जांच, परीक्षण किया गया। शिविर में आए सभी वृद्धों को स्वास्थ्य संबंधित सलाह दी गई। जांच परीक्षण के बाद वृद्धों को दवाईयां भी वितरित की। शिविर में आए वृद्धों ने विभिन्न रोगों से संबंधित समस्याएं बताकर समाधान किया। जिसमें डायबिटीज के 16, हाईपरटेंशन के 35, ह्दय संबंधित 04, स्ट्रोक 02, आर्थोपेडिक 03, आंखो की समस्या 13, दांतो की समस्या 06, मानसिक स्वास्थ्य 35, स्त्री रोग 04, ईएनटी 08, संचारी रोग 10, सांस संबंधी बीमारी 04, अन्य बीमारी के 14, शिविर में 40 वृद्धजनों की फिजियोथेरेपी, 14 को डायगोनिस्ट सर्विस, 41 वृद्धों का अन्य बीमारियो के लिए परीक्षण, 01 आयुष्मान कार्ड, 06 आभा हेल्थ आईडी बनाई गई।