लाखों की चोरी का खुलासा, फरियादी ही निकला चोर

in #disclosure2 years ago

001.jpg

  • गार्ड के साथ मिलकर बनाई फैक्ट्री के समान चोरी की योजना

मंडला. मंडला पुलिस ने चौकी मनेरी थाना बीजाडांडी अंतर्गत फैक्ट्री में हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी समेत करीब 9 लाख 71 हजार रूपए का मशरूका जब्त किया। बता दे कि मंडला पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरी पर सख्ती से अंकुश लगाते हुये चोरी की गतिविधियों में संलिप्त बदमाशो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने एवं चोरी की वारदात की रोकथाम के निर्देश दिये गये है। निर्देशों के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कबर व एसडीओपी आंकाक्षा परस्ते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मन द्वारा टीम गठित कर चोरो की धर पकड़कर चोरी की रोकथाम करने के निर्देश दिये गये।

जानकारी अनुसार विगत दिवस 18 जून को फरियादी नरेन्द्र मिश्रा निवासी वार्ड नं. 13 बरेला थाना बरेला जिला जबलपुर हाल मुकाम मनेरी द्वारा ग्राम मेढी मनेरी स्थित पवनदीप छावडा की आइसक्रीम फैक्ट्री के बाहर खुले में पड़े तांबे का पाईप व इलेक्ट्रिक वायर जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना बीजाडांडी में दर्ज कराई। फरियादी की शिकायत पर बीजाडांडी पुलिस ने अज्ञात आरोपीके विरूद्ध अपराध क्रमांक 177/22 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

  • सूक्ष्मता से की जांच:
    विवेचना के दौरान टीम गठित कर चौकी मनेरी थाना बीजाडांडी एवं सायबर सेल मंडला की टीम द्वारा चोरी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई गई। जिसमें सामने आये तथ्यो के आधार पर फरियादी सुपरवाइजर, सुरक्षागार्ड को प्रथम दृष्टया संदेह में लेकर उनकी गतिविधियों की सूक्ष्मता से जांच की गई। जांच और अवलोकन के आधार पर फैक्ट्री सुपरवाईजर व गार्ड से पूछताछ की गई। जिसमें आरोपी सुपरवाईजर नरेन्द्र मिश्रा ने अपने अन्य दो गार्ड कोमल व रतिराम के साथ मिलकर फैक्ट्री में चोरी करने की योजना बनाना स्वीकार किया।

  • कबाड़ी को बेच दिया फैक्ट्री का कीमती सामान :
    बताया गया कि चोरी की जांच के दौरान घटना की पूरी जानकारी लगी, जिसमें पता चला कि चोरी की योजना के अनुसार बरेला के छोटू भाईजान से संपर्क किया गया। उसके बाद फैक्ट्री के सुपरवाईजर, गार्ड एंव बरेला के छोटू भाईजान ने मिलकर फैक्ट्री के लाखों रूपये के कीमती समान को अपनी गाड़ी जिसका नंबर एमपी 20 जीए 8019 हैं में लोड कर जबलपुर बायपास स्थित समीम कबाड़ी के गोदाम में जाकर बेच दिया। समान बेचने से जो पैसे मिले उसे चारों आरोपीयों ने आपस में बांट लिये। गिरफ्तार आरोपियों से चोरी के समान को बेचने पर मिली रकम, घटना में प्रयुक्त अशोक लीलेण्ड का वाहन क्रमांक एमपी 20 जीए 8019, दो तार के विंडल एवं लक्ज टूल सेट की मशरूका जप्त कर आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया।

  • आरोपी से बरामद लाखों का सामान :
    विगत दिवस मनेरी स्थित आईसक्रीम फैक्ट्री में हुई चोरी का खुलासा मंडला पुलिस ने कर दिया। जिसमें फैक्ट्री के ही सुपरवाईजर और गार्ड शामिल थे। इनके पास चोरी किए गए मशरूका को जब्त कर लिया गया है। जिसमें अशोक लीलेण्ड वाहन क्रमांक एमपी 20 जीए 8019 कीमती लगभग 8 लाख रूपये , 1 लाख 51 हजार रूपये नगद, दो इलेक्ट्रिक वायर के विंडल कीमती 15 हजार रूपये एवं एक लक्ज टूल सेट कीमती 5 हजार रूपये कुल कीमती 9 लाख 71 हजार रूपये का सामान जब्त किया गया।

  • इनकी रही विशेष भूमिका:
    इस चोरी का फर्दाफाश करने में थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मन थाना बीजाडांडी, उनि पंकज विश्वकर्मा चौकी मनेरी, सउनि श्रीचंद्र पांचे, प्रधान आरक्षक शिवचरण बाकड़े, आरक्षक अभिषेक मिश्रा, दीपक, उमेश पटेल, उमराव, रोहित, महिला आरक्षक वीना जदौन, सैनिक यजुवेन्द चौहान, सायबर सेल मंडला से सूर्यचंद्र बघेल एवं टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Sort:  

Good