240 बच्चों ने प्रकृति की करीब से अनुभूति

in #experience2 years ago

Anubhuti Karkram (2).jpg

  • संरक्षण की दिलवाई शपथ
  • कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में अनुभूति कार्यक्रम

मंडला। स्कूली बच्चों में वन और वन्यप्राणी संरक्षण के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से कान्हा टाइगर रिजर्व परिक्षेत्र गढ़ी बफर जोन के अंतर्गत अडवार में दो दिवसीय अनुभूति कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें विभिन्न स्कूलों के 240 बच्चों ने प्रकृति की करीब से अनुभूति की।

  • प्रदान की रोचक जानकारी :

Anubhuti Karkram (3).jpg
इस कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर पीएस मसराम सेवा निवृत्त वन संरक्षक, सौरभ यादव लास्ट वाइल्डरनेश फाउंडेशन मुंबई और लक्ष्मी मरावी वनरक्षक द्वारा बच्चों के सवालों के जवाब के साथ उन्हें वन विभाग की गतिविधियों से अवगत कराया। इस दौरान स्कूली बच्चों को वन भ्रमण, प्रकृति पथ विचरण, पक्षी दर्शन, खेल और नाटक के माध्यम से बच्चो में वन एवं वन्यप्राणी की रोचक जानकारी प्रदान की गई।

  • पुरस्कार वितरण और वन संरक्षण की शपथ :

Anubhuti Karkram (1).jpg
कार्यक्रम में संयुक्त संचालक बफर एनएस यादव, उपसंचालक कोर ऋषिभा नेताम, सहायक संचालक सिझौरा एके जैन, सहायक संचालक मलाजखण्ड अजय ठाकुर, परिक्षेत्र अधिकारी भैसानघाट कैलाश बामनिया और परिक्षेत्र अधिकारी गढ़ी गुरूदयाल साहू उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया एवं पुरस्कार वितरण के साथ वन और वन्यप्राणी संरक्षण की शपथ दिलाई।