पहले दिन स्वास्थ्य मेले में पहुंचे 1168 मरीज

in #mandla2 years ago

जिला चिकित्सालय मंडला में 2 दिवसीय स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ
009.jpg
मंडला। जिले में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। 25 मई को स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ मंडला विधायक देवसिंह सैयाम द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जिला चिकित्सालय प्रागंण में ब्लाकवार रजिस्ट्रेशन कक्ष बनाया गया, जहां मरीजों का पंजीयन किया गया। इसी तरह ओपीडी में मरीजों की जांच के लिए 15 कक्ष बनाए गए, जिसमें कैंसर विभाग, नेत्र, अस्थि, न्यूरोलॉजी, ईएनटी, दल चिकित्सा, शल्य चिकित्सा, शिुशु रोग विभाग, पल्मोनरी विभाग, कार्डिलॉजी विभाग एवं मेडिसन विभाग, स्त्री रोग विभाग, सोनोग्राफी, मन कक्ष, एनसीडी, इंजेक्शन कक्ष, आयुष विभाग, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम कक्ष बनाए गए। स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य जांच परीक्षण के अलावा हेल्थ आई, आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। इसके साथ कोविड टीकाकरण कक्ष बनाया गया।
007.jpg
जिला चिकित्सालय में विकासखंडों से आए 1168 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया एवं 15 मरीजों को उच्च स्वास्थ्य लाभ के लिए आयुष विभाग के द्वारा उच्च संस्था में रैफर किया गया। इसके अलावा आयुष विभाग में आयुर्वेदा के 160 मरीज, यूनानी के 26 और होम्योपैथी के 42 समेत 228 मरीजों की जांच कर दवाईयां दी गई।
008.jpg
स्वास्थ्य मेले में जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेष मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि जय दत्त झा, सांसद प्रतिनिधि आशीष ज्योतिषी एवं जिला स्वास्थ्य समिति एवं रोगी कल्याण समिति, प्रफुल्ल मिश्रा स्वयंसेवी प्रकोष्ठ सहसंयोजक, अनुराग चौरसिया, सीएमएचओ डॉ. श्रीनाथ सिंह, सीएस डॉ. केआर शाक्य, शिुशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय धुर्वे समेत संभाग स्तर से विशेषज्ञ चिकित्सक एवं स्थानीय स्वास्थ्य की टीम उपस्थित थे।
स्वास्थ्य मेले में आयोजित शिविर के कार्यक्रम का मंच संचालन अखिलेश उपाध्याय द्वारा किया गया। साथ ही जू रेडक्रॉस सोसायटी राजेश क्षत्री मौजूद रहे। वहीं इनके साथ आए स्कूली छात्रों ने स्वास्थ्य मेले में अपनी सेवाएं दी। इस मेले में निवास विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले ने भी शिरकत की। स्वास्थ्य मेले में पहुंचकर सभी कक्षों और जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया।
Helth Sivir 5.jpg

Sort:  

Acchi kosis

Nic

Good job