भारी बारिश से घुघरी का जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा

in #ghughri2 years ago

007.jpg

  • घुघरी से मंडला के बीच गुरबिनी नाला उफान पर
  • झमाझम बारिश से घुघरी हुआ पानी-पानी

85fa4696-b93c-4993-9e2b-a780921c2bcc.jpg

मंडला। दो दिन से अनवरत हो रही बारिश के चलते पूरा जिला पानी पानी हो गया। हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा था। चारो तरफ आवागमन बाधित हो गया। भारी बारिश के कारण घुघरी से जिला मुख्यालय का संपर्क टूट गया। नदी नाले उफान पर है। घुघरी से मंडला के बीच गुरबिनी नाला उफान पर होने के कारण आवागमन बंद हो गया है। बारिश के चलते किसानों के चेहरे खिल उठे है। रामनगर से जिला मुख्यालय का मार्ग भी बंद है। रामनगर में भी नर्मदा नदी उफान पर है। बारिश के कारण रामनगर पुल भी करीब 14 घंटे से डूबा हुआ है। इस मार्ग से भी लोगों का आवागमन बंद हो गया है।

Sort:  

Like my post