मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया गीतों पर बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

in #childrens2 years ago

IMG-20220819-WA0046.jpg

  • श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कृष्ण और राधा की वेशभूषा में सुसज्जित हुए बच्चे
  • नटराज रेवा खंडे संगीत महाविद्यालय के द्वारा कृष्ण रासलीला का कार्यक्रम आयोजित

मंडला। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव पर टीम नटराज रेवा खंडे संगीत महाविद्यालय के द्वारा कृष्ण रासलीला का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें शिक्षक रानू चंद्रौल के निर्देशन में बच्चों ने सांस्कृतिक गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी, जन्माष्टमी से संबंधित श्री कृष्ण राधा भक्ति गीतों पर श्री कृष्ण की नटखट छवि पर नृत्य प्रस्तुत किया। शामिल बच्चे विशेष परिधानों से सुसज्जित होकर भगवान श्री कृष्ण राधा और गोपियों की वेशभूषा में शामिल हुए ।

IMG-20220819-WA0048.jpg

मैया यशोदा वो तेरा कन्हैया,वो कृष्णा है, राधा कैसे ना जले,पर जैसे गानों मनमोहक नृत्य पर अपनी प्रस्तुति दी एवं अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो अपलोड किया।आयोजन में मायरा उपाध्याय राधा, आध्या पटैल श्री कृष्ण, आध्या पंद्रे, आंचल मरावी, आदिती पटैल, माहीपटैल, दीक्षा झारिया, रितवी देशमुख, नव्या चौधरी, पावनी जैन, मान्या चौरसिया, युक्ति झारिया, श्रुति श्रीवास्तव, अंशिका पटैल ,प्रियल हरदहा, आर्या सिंगौर, शैलजा पटैल, कार्तिका पाठक शामिल रहे ।

IMG-20220819-WA0047.jpg

Sort:  

Maiya yashoda Tera kanhaiya lajawab karykram