आंगनबाड़ी व स्कूलों में नहीं पहुंचा पानी

in #water2 years ago

007.jpeg

  • पेयजल की समस्या, पाईप लाईन विस्तार कार्य भी अधूरा

मंडला. जनपद पंचायत नारायण्गांज के अंतर्गत ग्राम पंचायत खिन्हा जल जीवन मिशन के तहत शासकीय स्कूल व आंगनवाडी में पेयजल की सप्लाई नहीं हो सकी है। जो काम मिशन से अभी तक कराए गए है वे किसी काम के नहीं है। कही पेयजल टंकी का नमूना बनके स्कूलों में रख दिया गया। लेकिन इनमें पानी आने का इंतजार किया जा रहा है।

बता दे कि पंचायत में पाईप लाईनो का विस्तार किया गया ग्रामीणो के आरोप है कि ठेकेदार के द्वारा घटिया स्तर की मोटर डाल दी गई है जो पानी सप्लाई नही कर पा रही नल में टोंटी तक नहीं लगाई गई। पाईप लाईन विस्तार भी अधूरा छोड़ दिया गया है। इस वजह से पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणो को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है।

आंगनवाडी केन्द्र खिन्हा की कार्यकर्ता इमरती ने बताया है कि एक माह पूर्व में पाईप लाईन एवं टकी लगा दी गई है लेकिन पेयजल सप्लाई अभी तक नही किया गया है। जिससे पेयजल की परेशानी है। छोटे छोटे बच्चो को पानी नहीं मिल रहा है। मांग की गई है। जिला प्रशासन के द्वारा गर्मी के सीजन को देखते हुए गावों में पेयजल की व्यवस्था बनाई जाए।