पात्र हितग्राहियों को प्रतिवर्ष 05 लाख रूपए का नि:शुल्क उपचार

in #aapke2 years ago

ayushman-yojana.jpg

  • आपके द्वार आयुष्मान 4.0 अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने शिविर का आयोजन
  • 31 अक्टूबर तक पंचायत स्तर पर आयोजित होंगे शिविर

मंडला. आयुष्मान भारत निरामयम योजना के अंतर्गत वर्ष 2011 की जनगणना संबल योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पर्ची धारक ही चिन्हित योजना के पात्र हितग्राहियों होंगे। आयुष्मान कार्ड के तहत प्रतिवर्ष, प्रति परिवार 5 लाख रूपये का नि:शुल्क उपचार शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों को योजना अंतर्गत कराया जा सकता है। आयुष्मान भारत निरामयम योजना अंतर्गत जिले में 5 लाख पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिए 15 अगस्त से 31 अक्टूबर तक पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित किया जाना है। जिले के समस्त कॉमन सर्विस सेंटर, रोजगार सहायक, लोक सेवा केन्द्र को सूचित किया जाता है कि जिला स्तर, विकासखंड स्तर, ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित शिविर में उपस्थिति होकर आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें।

ayushman-yojna.PNG

आयुष्मान भारत निरामयम मप्र योजनान्तर्गत पात्र हितग्राहियों की अद्यतन स्थिति अनुसार 4.70 करोड़ लक्ष्य के विरूद्ध 2.80 करोड़ लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार शेष 1.90 करोड़ पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिए 15 अगस्त से 31 अक्टूबर तक संपूर्ण प्रदेश में विशेष अभियान आपके द्वार आयुष्मान 4.0 का आयोजन किया जाना है। आयुष्मान भारत निरामयम म.प्र. योजनान्तर्गत पात्र हितग्राहियों की ग्रामवार एवं वार्डवार सूची मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, कार्यालय में उपलब्ध करा दी गई है। उक्त सूची से ऐसे हितग्राहियों की पहचान की जा सकेगी जो योजनांतर्गत पात्र हैं, लेकिन उनके कार्ड आज दिनांक तक नही बन सके हैं। उक्त अभियान में ऐसे समस्त पात्र हितग्राहियों के शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाये जाना सुनिश्चित किया जाना है। उक्त अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिले के ग्रामीण अंचलों हेतु नोडल अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत होगें, शहरी क्षेत्रों हेतु नोडल अधिकारी आयुक्त नगर निगम सी.एम.ओ. नगर पालिका होगें।

Sort:  

Pradhanmantri Jan aarogya yojana ka labh aam Janata ko mil raha hai yah pradhanmantri ke dwara ek bahut hi acchi yojana hai jiske tahat logon ne fayda uthaya aur utha rahe hain aur aane Wale samay uthaenge yah pradhanmantri ke dwara bahut achcha logon ke prati sneh hai jo