सीएससी में साथी संस्थान जयपुर की ओर से एसआईवी एड्स प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन।

in #sadri2 years ago

सीएससी में साथी संस्थान जयपुर की ओर से एसआईवी एड्स प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन।IMG-20220907-WA0092.jpg

देसूरी उपखंड मुख्यालय पर स्थित सीएससी में साथी संस्थान की ओर से एसआईवी एड्स प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन। वही ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम डाक्टर इंद्रजीत सिंह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशाअनुसार ब्लॉक कार्यक्रम के साथ में एचआईवी एड्स कार्यक्रम ईएमटीसीटी के ऊपर प्रशिक्षण सुनील सोलंकी कार्यक्रम अधिकारी साथी संस्थान जयपुर वह प्रकाश कुमार जिला कोडिनेटर पाली ने समस्त ब्लॉक स्वास्थ कर्मी एलएचवी, एएनएम, सी एच ओ, मेडिकल ऑफिसर को एचआईवी एड्स के बारे में बेसिक जानकारी, एचआईवी संक्रमित माता से उसके होने वाले बच्चो को कैसे बचाया जा सकता है और भारत सरकार के कार्यक्रम ईएमटीसीटी के 95.95.95. में कैसे योगदान दे सकते है एवम गर्भवती की एचआईवी तथा वीडीआरएल जांच के बारे में आमुखीकरण किया ।
जिसमे डॉक्टर राजेश राठौड़ ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने मीटिंग में समस्त एएनएम को प्रत्येक गर्ववती महिला कि एचआईवी एवं वीडीआरएल कि पीएमएसएमए और एमसीएचएन,वीएचएनडी में शत प्रतिशत जांच करने व बची हुई सभी महिलाओं के एचआईवी, वीडीआरएल जांच करने के लिए आगामी माह में सब सेंटर पर टेस्ट करने पर एएनएम को निर्देशित किया गया ।