बागोल विद्यालय का बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन*

in #sadri2 years ago

''हर शिक्षक है युग निर्माता, छात्र देश का भाग्य विधाता''
बागोल विद्यालय का बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
देसूरी। उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागोल का इस वर्ष बोर्ड परीक्षा परिणाम शानदार रहा है। समस्त अध्यापकों सहित प्रधानाचार्य शिखरचंद जैन के विशेष कुशल नेतृत्व में विद्यालय का बोर्ड परीक्षा परिणाम कक्षा 12 का 96 प्रतिशत एवं कक्षा 10 का 90 प्रतिशत रहा है। वहीं कक्षा 10 की टॉपर वर्षा कंवर को प्रधानाचार्य ने सम्मानित भी किया। ग्रामवासियों ने विद्यालय के छात्रों की सफलता के लिए समस्त अध्यापकों को हार्दिक बधाई देते हुए ख़ुशी ज़ाहिर की है। वित्त विशेषज्ञ भरतकुमार सोलंकी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य को लेकर मंगल कामनाएं प्रेषित की है। सोलंकी ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन की सतत प्रक्रिया है। शिक्षा का उद्देश्य मात्र पुस्तकीय ज्ञान प्राप्त करना नहीं बल्कि बालक का सर्वांगीण विकास करना होता है। प्रत्येक अभिभावक शिक्षक समाजसेवी संगठन को चाहिए कि वे शिक्षा की ऐसी पद्यति को लागू करने के लिए संस्थाओं प्रशासन एवं शासन का ध्यानकर्षकण करे। मूलरूप से शिक्षा के पांच महत्वपूर्ण घटक हैं।शिक्षक, शिक्षार्थी, अभिभावक, शासन एवं प्रबंधतंत्र। यदि ये सभी घटक अपने अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हैं तो निश्चित रूप से शैक्षिक उद्देश्यों की प्रतिपूर्ति होगी। यदि विद्यार्थी हमारे देश का भावी नागरिक ‌है तो शिक्षक हमारा युग निर्माता के नाम से नवाजा जाता है। ''हर शिक्षक है युग निर्माता, छात्र देश का भाग्य विधाता''। विद्यालय के विकास में अभिभावकों की भूमिका भी महत्वपूर्ण कड़ी है।IMG-20220614-WA0010.jpgIMG-20220614-WA0011.jpg

Sort:  

Good