स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन से दुदापुरा में आबादी क्षेत्रों का किया जारहा सीमाकंन।

in #sadri2 years ago

स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन पद्धति से दुदापुरा ग्राम पंचायत में आबादी क्षेत्रों का किया जारहा सीमाकंन।IMG_20220831_193402.jpg

देसूरी निकटवर्ती व उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत दुदापुरा में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वामित्व योजना के तहत ग्राम पंचायत सभी गांवो के आबादी क्षेत्रों का सीमांकन किया गया । वही स्थानीय सरपंच दौलत राईका के नेतृत्व में सीमाकंन किया जा रहा वही व पटवारी पूनमचंद ने बताया कि यह योजना शहरी क्षेत्रों की तरह, ग्रामीणों की ओर से ऋण और अन्य वित्तीय लाभ लेने के लिये वित्तीय संसाधन के रूप में संपत्ति का उपयोग करने का मार्ग प्रशस्त करेगी। इसका मुख्य उद्देश्य नवीनतम सर्वेक्षण ड्रोन-प्रौद्योगिकी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में आवासीय क्षेत्रों का सीमांकन करना है। इस के तहत देसूरी उपखंड क्षेत्र की दुदापुरा ग्राम पंचायत विरमपुरा रेबारियान में आबादी क्षेत्रों का सीमांकन जारी है। इसी क्रम में बुधवार को उपखंड की दुदापुरा ग्राम पंचायत के सभी आबादी क्षेत्रों का सीमाकंन किया जा रहा इस दौरान सरपंच दौलत राईका,कनिष्ठ सहायक गणेश लाल, पंचायत सहायक मानवेन्द्र सिंह ,वार्डपंच , व ग्रामीण रहे मौजूद,।