CBSE 12th Result 2022: सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोष‍ित, 94.54% छात्राएं , 91.25% छात्र पास, छात्राओं ने बाजी मारी

in #newdelhi2 years ago

Screenshot_20220722-162445_Google.jpg

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने टर्म 2 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड ने शुक्रवार को आखिरकार पहले 12वीं का रिजल्ट जारी किया और कुछ देर बाद में 10वीं का भी रिजल्ट जारी कर दिया। छात्र सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbresults.nic.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं। इस बार सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से 15 जून 2022 तक आयोजित की गई थी। जिसमें करीब 14 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया था। इसी तरह सीबीएसई 10वीं परीक्षा के लिए भी लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि CBSE ने आज कक्षा 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। बोर्ड के मुताबिक इस बार परीक्षा में 33 हजार से अधिक छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक और 1.34 लाख 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। सीबीएसई का कहना है। परीक्षा में 94.54% छात्राएं और 91.25% छात्र पास हुए हैं। सीबीएसई कक्षा 12 का परिणाम वेबसाइटों- cbse.gov.in, results.cbse.nic.in पर उपलब्ध है। इससे पहले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पहले कहा था कि सीबीएसई बोर्ड का परिणाम तय कार्यक्रम के अनुसार जारी किया जाएगा और इसमें कोई देरी नहीं होगी।

Screenshot_20220722-162431_Google.jpg

मुख्य बातें

सीबीएसई का 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी

बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक करें रिजल्ट

वेबसाइट के साथ- साथ एसएमएस से भी रिजल्ट देखने की है सुविधा

जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए हैं और 2022 में सीबीएसई के परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं जिसके लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

इसके अलावा आप डिजिलॉकर ऐप के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं जिसके लिए आपको Google PlayStore (Android के लिए) या ऐप स्टोर (iOS के लिए) से DigiLocker ऐप इंस्टॉल करना होगा और फिर ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

बोर्ड ने छात्रों की सहूलियत के लिए वेबसाइट के साथ- साथ एसएमएस से भी रिजल्ट देखने की सुविधा प्रदान की है। जिसके लिए आपको अपने मोबाइल पर cbse10/12 स्पेस rollno स्पेस admitcardID फॉर्मेट में एक मैसेज टाइप करना होगा इसे 7738299899 पर भेजना होगा। परिणाम आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।