महाराष्ट्र में कोरोना के सब वैरिएंट B.A.4, B.A.5 मामले मिलने के बाद मची खलबली

in #mumbai2 years ago

Screenshot_20220423-093447_Gallery.jpg

कोरोना के सब वैरिएंट के पहली बार सात केस मिले हैं।दक्षिण अफ्रीका के साथ ही कई देशों में ओमिक्रॉन के इन्हीं सब वैरिएंट से तेजी से संक्रमण फैल रहा है।

महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 529 नए केस मिले हैं और 325 मरीज ठीक हुए हैं। महाराष्ट्र में एक्टिव केस 2772 हैं। इसके साथ ही पहली बार कोरोना के सब वैरिएंट भी मिले हैं। महाराष्ट्र के पुणे जिले में 4 के चार मरीज और 5 के तीन मरीज मिले हैं।
सब वैरिएंट मरीजों में चार पुरुष और तीन महिलाएं कोरोना के सब वैरिएंट के सात केस मिले हैं। इन सात में से चार पुरुष और तीन महिलाएं हैं। इन सात में से छह मरीज वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। जबकि एक ने बूस्टर डोज ली हैै। दो दक्षिण अफ्रीका और बल्जियम की यात्रा पर गए थे। इनकी ट्रैवल हिस्ट्री चेक की गई, इसमें से दो ने दक्षिण अफ्रीका और बेल्जियम की यात्रा की थी। जबकि तीन ने केरल और कर्नाटक की यात्रा की थी। जब​कि अन्य की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है।

Sort:  

जब wortheum news में लाइक करने पर ही एक दूसरे का फायदा तब हमने आपको लाइक ओर फॉलो किया है प्लीज़ आप भी हमे लाइक ओर फॉलो करें।🙏

जी बिलकुल ।। आप भी लाइक करें हम भी लाइक करेंगे ।।