बजट से अगर कोई सबसे अधिक निराश है तो वह राहुल गांधी : नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

in #political2 years ago

Screenshot_20230204_231633_Gallery.jpg

  • गृह राज्य मंत्री ने राहुल गांधी और विपक्ष पर जमकर हमला बोला

  • कांग्रेस को देश की जनता नकार चुकी, यह कितनी भी यात्राएं कर लें, लेकिन कांग्रेस के लोगों के दिलों तक पहुंचने में कामयाब नहीं होगी

प्रदीप कुमार रावत
आगरा। नरेंद्र मोदी सरकार अपना दसवां बजट पेश कर चुकी है।। इतना शानदार बचत रहा है जिससे आम जनता खुश नजर आ रही है।। वही इस बजट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी निराश और हताश दिखाई दे रहे हैं ।। यह बात आगरा पहुंचे गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कही ।। गृह राज्य मंत्री आगरा में बजट पर चर्चा करने के लिए पहुंचे हुए थे ।। मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस हताश और निराश दिख रही है वह जनता तक नहीं पहुंच पा रही ।। कांग्रेस कितनी भी यात्राएं कर ले लेकिन वहां जनता के दिलों तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाएगी क्योंकि कांग्रेस की कथनी और करनी में बहुत अंतर है ।। कांग्रेस को जनता पूर्ण रूप से नकार चुकी है आज कांग्रेस के पास किसी भी तरह का कोई मुद्दा नहीं है।। इसलिए कांग्रेसियों में हताशा दिखाई दे रही।।

आगरा में भाजपा की ओर से हो रही अमृत काल के बजट संगोष्ठी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पत्रकारों से रूबरू हुए। मोदी सरकार के बजट पर पत्रकारों से चर्चा करने के दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि ‘अगर मोदी सरकार के इस सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय को लाभ देने वाले बजट से अगर कोई सबसे ज्यादा निराश है तो वह राहुल गांधी है।’

मोदी सरकार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर हमलावर होते हुए कहा कि हर कोई इस बजट की तारीफ कर रहा है लेकिन राहुल गांधी इस बजट की बुराई करने में लगे हुए हैं। उनके अंदर नकारात्मकता का भाव है। इसीलिए उनके अंदर बजट को लेकर नकारात्मक विचार आ रहे हैं। विपक्ष के नेता राहुल गांधी को इतना नकारात्मक नहीं होना चाहिए। भारत आत्म निर्भरता की ओर बढ रहा है और यह यह बजट उसे नई दिशा देने वाला है।

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कांग्रेस के पर हमलावर होते हुए कहा कि राहुल गांधी को देश ने नकार दिया है। उसी का परिणाम है कि वह इतने हताश है। वो अपने मन से जानते हैं कि यह बजट कितना सही है लेकिन राजनीति प्रतिद्वंदता के चलते उसे स्वीकार नहीं कर पा रहे। कांग्रेस देश की सत्ता में 60 साल तक काबिज रही लेकिन कांग्रेस गरीबी दूर नहीं कर पाई। इस कार्य को नरेंद्र मोदी ने लगभग 9 सालों में ही कर दिया है।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया है उससे देश का विकास, देश में रोजगार सृजन, महिलाओं-किसान को फायदा और हर व्यक्ति को कुछ न कुछ योजनाओं से लाभ देने वाला है। ऐसे बजट को विपक्ष नकार रहा है लेकिन जनता सब जानती है।

Sort:  

No image source. Down voting with 50% power. To avoid getting down vote and strikes in future please follow the regulation and rule of writing an article or posting images on this platform. Cite the source of image and use atleast 3 proper tags and content atleast contain 250 words and should not be copied from other sources. You can find related article on my profile for more information.

If you repeatedly do not follow the rules and regulations you article or profile will be taken down.

यह मेरी खुद की ख़बर है तो इसे डाउन वोटिंग क्यों किया गया....? कृपया प्रकाश डालेंगे...

आपके पोस्ट को डाउनवोट करने का कारण ऊपर कमेंट में बता दिया गया है। आपने पोस्ट में इस्तेमाल किये गए फोटो का कोई सोर्स नहीं मेंशन किया है इसीलिए आपके पोस्ट को डाउनवोट किया गया है। यही नहीं आपने अपने पोस्ट के टैग्स को भी सही नहीं है।