पीएम मोदी के अब ये अधिकारी होंगे निजी सचिव, संजीव कुमार सिंगला का लेंगे स्थान

in #new2 years ago

Screenshot_20220522-145438_Gallery.jpg
Screenshot_20220522-145516_Gallery.jpg

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी विवेक कुमार निजी सचिव (पर्सनल सेक्रेटरी) नियुक्त किए गए हैं। ‌ शनिवार को इसके आदेश जारी कर दिए गए। साल 2004 बैच के आईएफएस अधिकारी विवेक कुमार इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में निदेशक थे। बतौर उप सचिव 2014 में उनकी नियुक्ति पीएमओ में हुई थी। साल 2013 में विवेक कुमार विदेश मंत्रालय में भी कार्यरत रहे हैं।

विवेक कुमार ने आईआईटी मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक डिग्री ली है। रूस और ऑस्ट्रेलिया में राजनयिक पद पर भी रहे हैं। विवेक कुमार ईमानदार और तेजतर्रार छवि वाले अधिकारी माने जाते हैं। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 2004 बैच के आईएफएस अधिकारी विवेक कुमार की नियुक्ति को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में संयुक्त सचिव स्तर पर पीएम के पर्सनल सेक्रेटरी के रूप में मंजूरी दी। बता दें कि विवेक कुमार पीएम मोदी के निजी सचिव संजीव कुमार सिंगला की जगह लेंगे। संजीव कुमार सिंगला इजरायल में भारत के राजदूत के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे। सिंगला 1997 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं और उन्हें 2014 में प्रधान मंत्री के निजी सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था।