जीआरपी आगरा ने गांजा तस्करों के नेटवर्क को किया ख़त्म - एडीजी प्यूष आनंद

in #agra2 years ago

Screenshot_20220607-141516_Gallery.jpg

आगरा। नई दिल्ली बेंगलुरु और नई दिल्ली उड़ीसा रूट पर गांजा तस्करों का एक बड़ा नेटवर्क था जिसे आगरा जीआरपी ने तोड़ कर उसे ख़त्म करने का काम किया है।। इसके साथ ही जीआरपी द्वारा सी ऐप के माध्यम से भटके हुए यात्रियों को उनके परिवार से मिलने का एक बड़ा काम किया है।। यह कहना था अपर पुलिस महानिदेशक जीआरपी पियूष आनंद का जो यहां पर निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे।।
Screenshot_20220607-141525_Gallery.jpg
एडीजी पियूष आनंद ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि नई दिल्ली उड़ीसा और नई दिल्ली बेंगलुरु रूट पर सबसे अधिक गांजा तस्करों का बोलबाला था।। गांजा तस्कर भोले भाले लोगों को कोरियर के रूप में इस्तेमाल करते रहे हैं लेकिन पिछले कुछ समय में जीआरपी आगरा ने गांजा तस्करों के इस नेटवर्क को तोड़ने का काम किया है।। पिछले कुछ समय में लाखों रुपए के गाजा को पकड़ा है और उनके नेटवर्क को ध्वस्त किया है।।जीआरपी भी आधुनिकता की तरफ बढ़ रही है।। जीआरपी द्वारा लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ अब भूले भटके यात्रियों को उनके परिजनों से मिलाने का एक बड़ा काम किया है और यह मुमकिन हो पाया है सी एप्प के माध्यम से।।