जिला अस्पताल सहित तमाम स्वास्थ्य केंद्रों की परखी व्यवस्थाएं, लगातार बढ़ रहा कोरोना का खतरा

in #medicallast year (edited)

Screenshot_20230411_155913_Gallery.jpg

आगरा। वैश्विक पर्यटन नगरी आगरा सहित पूरे प्रदेश एवं देश में कोविड-19 के मामले तेजी के साथ बढ़ते दिखाई दे रहे हैं।। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को दिशा निर्देश जारी किए हैं कि प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्य सेवाओं को जाँचा एवं परखा जाए ... इसी कड़ी में स्वास्थ विभाग की संयुक्त निदेशक डॉ.शशि बाला और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अरुण श्रीवास्तव ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को जाना, परखा एवं निरीक्षण किया... इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अरुण श्रीवास्तव ने जनता टीवी से मुखातिब होते हुए कहा कि जिस तरीके से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं यह चिंता का विषय है। इसीलिए उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों के बाद पूरे प्रदेश में जिला अस्पतालों, मेडिकल कॉलेज एवं सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर व्यवस्थाओं को परखा जा रहा है... आगरा में भर्ती संक्रमण की ओर देखकर भी सीएमओ चिंतित दिखाई दिए... उन्होंने बताया कि आगरा में 40 से अधिक कोविड-19 के मरीज सक्रिय हैं इनमें से कोई भी मरीज विदेशी नहीं है... सीएमओ ने बताया कि अभी ऐसी नौबत नहीं आई है कि किसी मरीज को भर्ती किया जाए... अगर हालात बिगड़ते हैं तो निश्चित तौर पर स्वास्थ्य विभाग इसके लिए तैयार है....

Screenshot_20230411_155831_WhatsApp.jpg

बताते चलें कि आगरा और प्रदेश में बढ़ते कोविड-19 के मामले को लेकर पूरे प्रदेश में मॉकड्रिल एवं व्यवस्थाओं को परखा जा रहा है ।। एसएन मेडिकल कॉलेज में डमी पेशेंट बनाया गया ।। डमी पेशेंट को एंबुलेंस से उतारकर सीधे इमरजेंसी एवं आईसीयू में शिफ्ट किया गया और कम से कम समय में उसे उपचार दिया गया ।। इस दौरान एसएन मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं को परखा गया और देखा गया कि कितने समय में मरीज को उपचार उपलब्ध हो पाता है ।। एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता ने बताया कि जिस तरीके से कोविड-19 के मामले बढ़ते दिखाई दे रहे हैं वह चिंता का विषय है और हमारे लिए भी व्यवस्थाओं को परखने का सही समय है ।। एसएन मेडिकल कॉलेज में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सक एवं मेडिकल स्टॉफ इसके लिए तैयार है।। एसएन मेडिकल कॉलेज में 65 बेड है जिनमें से 15 बच्चों के लिए सुरक्षित है ।। हर बेड पर वेंटीलेटर एवं ऑक्सीजन की व्यवस्था मौजूद है।।

Screenshot_20230411_162432_WhatsApp.jpg