पर्यटन पुलिस की अनोखी पहल,लाउड स्पीकर से किया जा रहा पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को जागरूक

in #agra2 years ago

Screenshot_20220607-152342_Gallery.jpg

आगरा। ताजनगरी आगरा एक वैश्विक पर्यटन स्थली है जहां पर लाखों पर्यटक देश विदेश से ताजमहल के दीदार के लिए पहुंचते हैं।। पाठकों को पर्यटन स्थल के दीदार के साथ ही ठगी से दो चार होना पड़ता है।। आगरा के पर्यटन स्थलों पर लापकों के आतंक से परेशान पर्यटकों को बचाने के लिए आगरा पुलिस लगातार क़वायद करती नजर आ रही है। आगरा के पर्यटन स्थलों पर लापकों का आतंक इस तरह हावी है कि पुलिस लाख कोशिश के बाद भी इन पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। अब हाल ही में पुलिस ने पर्यटकों को लापको यानि अवैध गाइड और अवैध वेंडरो से बचाने के लिए एक नई मुहिम की शुरुआत की है।
Screenshot_20220607-152320_Gallery.jpg
पर्यटन पुलिस लगातार पर्यटक स्थलों के बाहर माइक पर अनाउंस कर रही है कि पर्यटक किसी बाहरी व्यक्ति से किसी तरह का लेन-देन न करें और उन्हें अगर कोई परेशान करता है तो वह सीधे पुलिस को इस बात की सूचना दें। इसके साथ ही यह भी उद्घोषणा की जा रही है कि किस तरह ताजमहल, लाल किला या अन्य पर्यटन स्थलों पर टिकट बुक कराएं। आगरा पुलिस की इस पहल की पर्यटक भी सराहना कर रहे हैं और उनका मानना है कि पुलिस द्वारा इस अनाउंसमेंट से काफी हेल्प मिल रहा है। जिससे कि वह किसी भी तरह की ठगी से बचने के लिए खुद को सक्षम महसूस कर रहे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस की तमाम योजनाओं को पलीता लगाने वाले लापके पुलिस की इस योजना का क्या हाल निकालते हैं.या फिर पुलिस की यह योजना पर्यटकों को ठगी से बचाने के लिए कितनी कारगर साबित होती है।

Screenshot_20220508-095008_Gallery.jpg