असर: सीएम की सख़्ती का असर कि आगरा ज़ोन में 5 दिनों में धार्मिक स्थलों से 2129 लाउडस्पीकर उतरवाए

in #agra2 years ago

IMG-20220502-WA0074.jpg

आगरा। उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर उतारने को लेकर मामला गरमाया हुआ है।। इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ सख्त हैं। उच्च न्यायालय के पहले से ही सख्त आदेश हैं। ध्वनि कितनी होनी चाहिए इसके मानक हैं।। इसके बावजूद धर्म की आड़ में मनमानी चल रही थी। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन की टीम हरकत में आई और महज पांच दिन के अभियान में आगरा जोन में 2129 लाउडस्पीकर उतर गए ।। 2619 की ध्वनि कम कराई गई है। साथ ही सख्त हिदायत दी गयी कि रात दस बजे से सुबह छह बजे तक कहीं लाउडस्पीकर नहीं बजेगा।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने प्रयास किए तो कुछ दिन में ही बेहतर नतीजे सामने आ गए। आठ जिलों में 2129 लाउडस्पीकर हट गए। खास बात यह है कि एक जगह भी कोई विवाद नहीं हुआ। कई जगह तो टीम के पहुंचने से पहले लोगों ने खुद लाउडस्पीकर उतार दिए। एडीजी जोन राजीव कृष्ण ने बताया कि लगभग 3000 लाउडस्पीकर की ध्वनि 45 डेसिबल सेट कराई गई है ।।