मेट्रो का विरोध हुआ तेज,मुख्य मार्ग एमजी रोड पर बना रहे एलिवेटेड ट्रैक का हो रहा उग्र विरोध

in #agrametrolast year

1000855563.jpg

  • आगरा के व्यापारी चाहते हैं कि मेट्रो इस रूट पर भूमिगत मार्ग बनाए

  • संजय प्लेस में अपने प्रतिष्ठान बंद कर किया धरण प्रदर्शन

आगरा। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना में से एक आगरा मेट्रो का कार्य तेजी के साथ गति बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सेकंड फेस में बन रहे एलिवेटेड ट्रैक के विरोध में आगरा के व्यापारियों ने लाम बंद होकर इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि मेट्रो के एलिवेटेड ट्रैक से हमारा व्यापार चौपट हो जाएगा, वहीं स्कूली छात्र-छात्राओं और आम जनों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा ।। इन्हीं सभी परेशानियों के चलते आगरा के व्यापारी एकजुट हो रहे हैं और आगरा मेट्रो के एलिवेटेड ट्रैक का लंबे समय से विरोध करते हुए दिखाई दिए हैं।। गुरुवार को व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर संजय प्लेस में धरना और प्रदर्शन किया ।। व्यापारियों का कहना था कि अगर जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास भी पहुंचा जाएगा लेकिन मेट्रो के एलिवेटेड ट्रैक को किसी भी कीमत पर बनने नहीं दिया जाएगा।।

आगरा मेट्रो के सेकंड फेस के लिए बन रहे एलिवेटेड ट्रैक को लेकर आगरा के जूता एक्सपोर्टर एवं समाजसेवी पूरन डाबर का साफ कहना था कि एमजी रोड शहर की लाइफ लाइन है।। जनसंख्या के चलते वैसे ही यह सड़क सकरी होती दिखाई दे रही है ऊपर से अगर इस पर एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक बनेगा तो जाम की समस्या और बढ़ेगी।। उन्होंने कहा कि अधिकतर आगरा के लोग इसी मार्ग से कम से कम दिन में चार से पांच बार गुजरते हैं ।। आगरा के मुख्य कॉलेज आगरा कॉलेज, सेंट जॉन्स और आरबीएस कॉलेज सहित शहर के मुख्य स्कूलों की बस एवं बच्चे इसी मार्ग से गुजरते हैं... अगर यह सकरा हो जाएगा तो इस पर जाम लगना लाजमी है इसलिए हम इसका विरोध करते हैं।। उन्होंने कहा कि आगरा मेट्रो का शहर होने जा रहा है, यह हम सभी के लिए गर्व की बात है लेकिन इस मेट्रो से सभी लोग तो यात्रा नहीं करेंगे।। आज भी एमजी रोड दिन में तीन-चार बार जाम लग जाता है और स्कूली बच्चे एम्बुलेस और आम रहागीर जाम से जूझते हुए दिखाई देते हैं... आगरा मेट्रो के एलिवेटेड ट्रैक के बाद तो स्थिति और भयावह हो जाएगी ....

1000855561.jpg