आगरा में जमकर हो रही वाहनों की चेकिंग, नियमों का पालन न करने वालों के काटे जा रहे चालान

in #agra2 years ago

Screenshot_20220531-165149_Gallery.jpg

आगरा। योगी सरकार के आहृवान पर इस समय पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है और नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ एक्शन भी लिया जा रहा है, उनके चालान भी काटे जा रहे हैं। लेकिन एक बाइक मालिक के पास जब चालान कटने का मैसेज आया तो उसके होश उड़ गए। पूरी जानकारी की तो पता चला कि चालान फतेहपुर सीकरी में आटो का काटा गया है और चालान बाइक मालिक के पास भेज दिया गया है। उन्होंने इस मामले की शिकायत एसपी यातायात के आफिस में जाकर की है।।
Screenshot_20220531-165346_Gallery.jpg

मामला खंदारी के शास्त्री नगर रहने वाले दीनदयाल अस्थाना का है।। दीनदयाल एक निजी कंपनी में एकाउंटेंट हैं। 21 मई की शाम को करीब सात बजे उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें दो हजार रुपये काचालान कटने की जानकारी थी। जब दीनदयाल ने परिवहन विभाग की वेबसाइट पर चालान नंबर डालकर इसकी कॉपी निकाली तो चालान में आटो और उसके चालक की फोटो थी। नाम और पता उनका लिखा था। उनकी बाइक का नंबर लिखा था. यह फतेहपुर सीकरी में काटा गया था। दीनदयाल के अनुसार जिस समय चालान कटा था, वो ट्रांस यमुना कॉलोनी में गए थे। इस संबंध में यातायात पुलिस का कहना है कि नंबर गलत दर्ज होने की वजह से ऐसा हुआ है। इसको ठीक करा लिया जाएगा।