आगरा: केमिकल गोडाउन में लगी भीषण आग,दमकल कर्मियों ने मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

in #crimelast year

Screenshot_20230411_163947_Gallery.jpg

आगरा। थाना रकाबगंज क्षेत्र अंतर्गत पुरानी सब्जी मंडी के पास बने केमिकल गोडाउन में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया।। वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने लगभग आधा घंटे में आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि छीपीटोला सब्जी मंडी मैं एक पुराने भवन में केमिकल का गोडाउन बनाया हुआ था। उसमें आज लगभग 4:00 बजे के आसपास आग की लपटें दिखाई दी। आनन-फानन में लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने अदम्य साहस के साथ केमिकल गोडाउन में लगी भीषण आग पर काबू पाया ।। केमिकल गोडाउन में किन कारणों से आग लगी अभी इस बात की जानकारी नहीं हो पाई है।। सूत्रों का कहना है कि पुरानी सब्जी मंडी के पास खंडहर से एक भवन में केमिकल का गोडाउन बना हुआ है।। जिसमें अचानक आग लग गई और हड़कंप मच गया ।। बहरहाल उत्तर प्रदेश अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया है और किसी के हताहत की सूचना नहीं है। सूचना पर थाना रकाबगंज पुलिस भी पहुंच गई।। केमिकल गोडाउन के अंदर भयंकर लपटें दिखाई दे रही है इसके साथ ही उसमें कई ब्लास्ट भी हो रहे थे। दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार आमजन को इस फैक्ट्री से दूर रहने की हिदायत दी गई है।

Screenshot_20230411_163955_Gallery.jpg