आगरा में भारी बारिश के अलर्ट के चलते 23 और 24 सितंबर को सभी बोर्ड के विद्यालयों में रहेगा अवकाश

in #education2 years ago

Screenshot_20220922-231559_Drive.jpg

आगरा। लगातार हो रही वर्षा और मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए 12वीं तक के स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है। बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर 23 और 24 सितंबर को स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

माध्यमिक शिक्षाधिकारी मनोज कुमार और बेसिक शिक्षाधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने आदेश जारी किया है कि अत्यधिक वर्षा होने के होने के कारण जलभराव व अतिवृष्टि की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर कक्षा नर्सरी से 12वीं तक सभी बोर्ड के राजकीय,कस्तूरबा गांधी आावासीय बालिका, सहायता व वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों के साथ में 23 और 24 सितंबर का अवकाश रहेगा। उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन करना होगा।
Screenshot_20220922-231510_Drive.jpg

23 और 24 सितंबर का अवकाश होने के कारण अब विद्यालय सीधे 26 सितंबर को खुलेंगे क्योंकि 25 सितंबर का रविवार है। आदेश आने के बाद अत्यधिक वर्षा को लेकर चिंतित अभिभावकों ने जहां राहत की सांस ली, तो वहीं विद्यार्थियों में खुशी दौड़ गई। माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग में सिर्फ विद्यार्थियों को अवकाश देकर राहत दी गई है, जबकि अवकाश की अवधि में शिक्षकों को प्रशिक्षण सहित अन्य विभागीय कार्यों का संपादन पूर्व की तरह करना होगा।