फर्जीबाडा

in #forud2 years ago

बायो के नाम पर खुलेआम हो रही नकली डीजल की बिक्री


-बायो डीजल का बोर्ड लगाकर बेंचा जा रहा नकली डीजल, पटिहन में अवैध पेट्रोल पम्प लगाने का काम जारी



पूरनपुर। तहसील क्षेत्र में नकली डीजल की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। बायोडीजल के नाम पर किसानों को जमकर चूना लगाया जा रहा है। क्षेत्र में बायोडीजल की डिस्टिब्यूटरशिप का बोर्ड लगाकर नकली डीजल की बिक्री जोरों पर चल रही हैं। इस डीजल की कुछ दुकानें अधिकारियों की नाक के नीचे चलाई जा रही हैं। इस बायोडीजल का एक पेट्रोल पंप भी दुर्जनपुर में लगाया जा रहा था परंतु सप्लाई इंस्पेक्टर वीर सिंह ने मुस्तैदी दिखाते हुए इस मिशन को नाकाम कर दिया। वहीं अब पटिहन में भी अवैध पेट्रोल पम्प लगाने का काम जारी है। जानकार सूत्र यह भी बताते हैं कि बायोडीजल के पेट्रोल पंप लगाने के नाम पर भी लोगों से ठगी करने का धंधा जोरों पर चल रहा है। 10 से 20 लाख रुपए तक पेट्रोल पंप का लाइसेंस देने के नाम पर वसूले जा रहे हैं। खुदरा दुकानों के लिए भी कुछ जालसाज यही कर रहे हैं। अब पटिहन गांव में बायो डीजल का पेट्रोल पम्प लगाने के लिए बाउंड्रीवाल आदि बना दी गई है। उधर शेरपुरकला, माधोटांडा रोड पर जरा बुजुर्ग, गजरौला, बंगाली कालोनी सहित कई स्थानों पर बायोडीजल के नाम पर नकली डीजल बेचा जा रहा है। जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने सख्त आदेश जारी किए हैं कि इन दुकानों को तत्काल बंद कराया जाए। सरकार द्वारा आयल कंपनियों को संयुक्त टीम बनाकर इनकी जांच करने, सैंपल भरने व सील करने की कार्रवाई करने को भी कहा गया है परंतु अधिकारी इस मामले में ढील बरत रहे हैं। इससे पेट्रोल पंप स्वामियों में भी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्राहकों के साथ यह सीधी ठगी है और इससे उनकी मशीनरी खराब हो रही है।