मंडी में सब्जी लेने गए व्यापारी को सांड ने उठा उठाकर पटका, व्यापारी हुआ घायल

in #agra2 years ago

Screenshot_20220512_152331.jpgआगरा। फतेहाबाद तहसील क्षेत्र में आवारा सांडों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है, कस्बा फतेहाबाद की बड़ी सब्जी मंडी में घर से सब्जी लेने गए व्यवसाई पर मंडी में घूम रहे आवारा सांड ने हमला बोल दिया। हमले में आवारा सांड ने सींगों पर व्यापारी को उठा - उठा कर कई बार पटका, जिससे व्यापारी को गंभीर चोटें आई हैं, गंभीर हालत में व्यक्ति को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर करीब 12:00 बजे फतेहाबाद कस्बे के निवासी मंडी आढ़तिया आनंद गुप्ता अपने घर के लिए सब्जी लेने गए थे, व्यवसाई जब सब्जी की दुकान पर सब्जी ले रहा था तो पीछे मंडी में घूम रहे आवारा सांड ने आकर हमला बोल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सांड ने व्यापारियों को कई बार सींगों पर उठाकर पटका। हादसे को देखकर वहां मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे आवारा सांड को वहां से भगाया। सांड के हमले से व्यापारी गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल व्यापारी को परिजनों ने फतेहाबाद कस्बे के आर एस अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां व्यापारी का इलाज किया जा रहा है।

आप को बता दें कि फतेहाबाद तहसील क्षेत्र में आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, 2 दिन पूर्व ही सांड के हमले से खेत पर रखवाली करने गए किसान की मौत हो गई थी, और आए दिन हो रही आवारा सांडों से संबंधित घटनाओं से तहसील क्षेत्र के लोगों में आक्रोश पनप रहा है जनता ने प्रशासनिक अधिकारियों से आवारा खंडों से निजात दिलाने की मांग की है।