गांव मे पानी की टंकी का बोरवेल खराब होने के कारण पीने के पानी के लिए ग्रामीण मोहताज

in #agra2 years ago

Screenshot_20220626_205613.jpgआगरा।विकासखंड शमशाबाद के ग्राम पंचायत डौकी के गांव जयनगर मे छः माह पहले पानी की टी •टी •एस •पी• टंकी का बोरवेल ख़राब होने पर पीने के लिए पानी न मिलने पर इस भीषण गर्मी मे ग्रामीणों मे आक्रोश, इस पानी की टंकी की सप्लाई 25 घरों के लिए जाती है और इन घरो मे करीब 100 लोगो ज्यादा बसते है। इस बात की शिकायत ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी ,और उच्चाधिकारियों तक करने के बावजूद समस्या ज्यों की त्यों बनी रही ,ग्रामीणो को कहना है कि इस समस्या को लेकर प्रधान के पास पहुंचे और तभी प्रधान ने वोटों की राजनीति करते हुए और अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उन्हे धिक्कार कर के भगा दिया और कहा कि तुम्हारे गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं होगा, और ग्राम विकास अधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इसका बोरवेल करके समस्या का समाधान करा देंगे लेकिन अभी तक कोई समाधान नही हुआ, इस भीषण गर्मी में अभी तक किसी नहीं सुनी ग्रामीणो समस्या , इसीलिए हमने समाचार पत्रों से यही कहना चाहते हैं ।इस भीषण गर्मी मे पानी की समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो जाए। नहीं तो हम आगरा के जिलाधिकारी के पास जाकर के धरना प्रदर्शन करेंगे।Screenshot_20220626_205633.jpg