भारतीयों के वीजा में 800 दिन का वेटिंग, रूस से S-400 खरीदने की सजा दे रहा अमेरिका? समझें

in #news2 years ago

वॉशिंगटन: अमेरिका जाने की तमन्‍ना रखने वाले हजारों भारतीय लोग परेशान हैं। दरअसल, भारतीयों को वीजा इंटरव्‍यू के लिए अमेरिकी दूतावास की ओर से 800 दिन का वेटिंग मिल रहा है जिससे उनका जाना लगभग असंभव होता जा रहा है। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस पूरे मसले को अमेरिकी विदेश मंत्री से भी उठाया है लेकिन उन्‍होंने इसका संतोषजनक हल नहीं दिया। विशेषज्ञों के मुताबिक अमेरिका हजारों भारतीयों का वीजा रोककर रूस से S-400 मिसाइल ड‍िफेंस सिस्‍टम खरीदने की सजा भारत को दे रहा है। यह अमेरिका का गुपचुप तरीके से भारत के खिलाफ लगाया गया प्रतिबंध है जिसे अमेरिका की उप विदेश मंत्री विक्‍टोरिया नूलैंड के इशारे पर लगाया गया है।

अंतरराष्‍ट्री मामलों के विशेषज्ञ प्रफेसर एमडी नलपत के द संडे गार्डियन में छपे लेख के मुताबिक अमेरिका के धुर विरोधी चीन में किसी भी व्‍यक्ति को मात्र दो दिन में वीजा इंटरव्‍यू का डेट मिल जा रहा है, वहीं भारतीयों को दो साल से भी ज्‍यादा समय का वेटिंग पीरियड बताया जा रहा है। अमेरिका का दावा है कि कोविड के दौरान दूतावास के स्‍टाफ को कम कर दिया गया था, यही वजह है कि वीजा इंटरव्‍यू की डेट मिलने में देरी हो रही है। नलपत ने कहा कि वीजा में आनकानी करने की चाल के पीछे विक्‍टोरिया नूलैंड हैं।