IND vs AUS: दिनेश कार्तिक के बैटिंग ऑर्डर को लेकर गुस्साए सुनील गावस्कर,

in #cricket2 years ago

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में लाजवाब प्रदर्शन कर भारतीय टीम में लंबे समय बात जगह बनाई है। आईपीएल में उनकी मेहनत का फल अब उन्हें वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह पाकर मिला है। कार्तिक ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए इस साल फीनिशर की भूमिका निभाई थी और वह टीम इंडिया में भी यही काम कर रहे हैं। कार्तिक अंतिम तीन-चार ओवर में पारी को फीनिशिंग टच देते हैं। कई बार ऐसा भी देखने को मिला है कि जल्दी विकेट गिरने के बाद भी कार्तिक को अंतिम ओवरों तक रोका जाता है, टीम के इस फैसले से पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर खुश नहीं है। गावस्कर ने टीम इंडिया को सलाह देते हुए कहा है कि सिद्धांतों के जाल में न फंसें।

IND vs AUS 2022: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टी20 खेल सकते हैं जसप्रीत बुमराह, जानें कौन होगा बाहर

मोहाली टी20 में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला था। 14वें ओवर में सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक के ऊपर अक्षर पटेल को भेजा गया था। गावस्कर का कहना है कि अगर कार्तिक अक्षर से बेहतर बल्लेबाज हैं तो उन्हें ऊपर खेलने का भी मौका मिलना चाहिए।

स्पोर्ट्स टुडे से बात करते हुए लिटिल मास्टर ने कहा 'अगर आपको लगता है कि वह (कार्तिक) अक्षर पटेल से बेहतर बल्लेबाज हैं तो उन्हें बल्लेबाजी में आना चाहिए चाहे वह 12वां या 13वां ओवर ही क्यों न हो। केवल अंतिम 3-4 ओवरों के लिए आने के बारे में यह सब उस तरह की चीज नहीं है जिसे देखा जाना चाहिए। हमें सिद्धांत से नहीं जाना चाहिए।'

Legends League Cricket 2022: भीलवाड़ा किंग्स पर धमाकेदार जीत के बाव गौतम गंभीर की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंची,dinesh_karthik_1660191998.jpg