दुल्हन की तरह होगा राम जन्मभूमि परिसर का श्रृंगार, PM मोदी अयोध्या में करेंगे दीपोत्सव का शुभारंभ

in #ayodhya2 years ago

होम राज्य T20 वर्ल्ड कप वीडियो न्यूज़ ब्रीफ क्रिकेट देश फोटो मनोरंजन विदेश बिजनेस करियर धर्म लाइफस्टाइल गैजेट्स ऑटो खेल वेब स्टोरी ओपिनियन क्राइम जोक्स जरूर पढ़ें अनोखी नंदन

हिंदी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
दुल्हन की तरह होगा राम जन्मभूमि परिसर का श्रृंगार, PM मोदी अयोध्या में करेंगे दीपोत्सव का शुभारंभ
दुल्हन की तरह होगा राम जन्मभूमि परिसर का श्रृंगार, PM मोदी अयोध्या में करेंगे दीपोत्सव का शुभारंभ
प्रधानमंत्री मोदी रामलला के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर दीपोत्सव का शुभारम्भ भी करेंगे। इस अवसर पर रामजन्मभूमि परिसर में सवा लाख दीप प्रज्जवलित किए जाएंगे। पीएम दूसरी बार राम मंदिर आएंगे।
दुल्हन की तरह होगा राम जन्मभूमि परिसर का श्रृंगार, PM मोदी अयोध्या में करेंगे दीपोत्सव का शुभारंभ
Srishti Kunj कमलाकान्त सुन्दरम् , अयोध्या
Fri, 21 Oct 2022 6:49 AM
हमें फॉलो करें

राम मंदिर के भूमि पूजन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अयोध्या में दूसरी बार आगमन होगा। दीपोत्सव 2022 के मुख्य अतिथि के रूप में आ रहे प्रधानमंत्री मोदी रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला का दर्शन करने के साथ उस ऐतिहासिक मंदिर के निर्माण का भी अवलोकन करेंगे जिसकी बहुप्रतीक्षित आधारशिला उन्होंने रखी थी। प्रधानमंत्री मोदी रामलला के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर दीपोत्सव का शुभारम्भ भी करेंगे। इस अवसर पर रामजन्मभूमि परिसर में सवा लाख दीप प्रज्जवलित किए जाएंगे।

इससे पहले रामजन्मभूमि परिसर का श्रृंगार दुल्हन की तरह करने की तैयारी पूरी हो गयी है। परिसर की बाहरी दीवारों से लेकर आंतरिक हिस्सों को फूलों की लरियों से सुसज्जित किया जाएगा। पूरे परिसर में रंगोली व चित्रांकन का कार्य पहले ही शुरु हो गया है। अवध विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट की छात्र-छात्राओं की टीम इस कार्य को बड़े उल्लास से अंजाम देने में जुटी है। मंदिर के परिसर से लेकर निर्माणाधीन स्थल तक भव्य साज-सज्जा का प्रबंध हो चुका है। प्रधानमंत्री मोदी मंदिर निर्माण स्थल पर भी चिह्नित गर्भगृह में भी पूजन करेंगे। इसकी भी तैयारियां हो गयी हैं।_1639821573.webp