जीपीएफ एवं राज्य बीमा का सम्पूर्ण रिकॉर्ड ऑनलाईन करने का कार्य 30 सितम्बर तक चलेगा

in #pali2 years ago

पाली, 13 सितम्बर। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा वर्तमान में सेवारत राज्यकर्मियों के लिए जीपीएफ एवं राज्य बीमा का सम्पूर्ण रिकॉर्ड ऑनलाईन करने का कार्य एक अभियान के रूप में 30 सितम्बर तक चलाया जाएगा।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक हरिहर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विभागीय योजनाओं में कार्य प्रक्रिया के अधीन स्वीकृतियां एवं भुगतान प्रक्रियाओं का सरलीकरण एवं ऑनलाईन करते हुए दस्तावेजों की अनिवार्यरता समाप्त की जाकर ऑटो अप्रुवल जैसे प्रावधान किए गए है। राज्य सरकार के निर्देशों की अनुपालना में राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा वर्तमान में सेवारत राज्यकार्मिकों के लिए जीपीएफ व राज्य बीमा का सम्पूर्ण रिकॉर्ड ऑनलाईन करने का कार्य अभियान के रूप में विभाग के सभी जिलों में 30 सितम्बर तक चलाया जा रहा है। एसआईपीएफ पोर्टल के नवीन 3.0 वर्जन में एम्पलाई आईडी डेशबोर्ड में अपडेट ई बैग की युटिलिटी दी गई है जिसमें कर्मचारी स्वयं अपनी राज्य बीमा रिकॉर्ड बुक एवं जीपीएफ पासबुक अपलोड कर सकते है जिससे उनके राज्य बीमा एवं जीपीएफ खाते परिपूर्ण कर पोर्टल पर अपलोड किए जा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि विभागीय पोर्टल पर अपने लेंजर/अन्य रिकॉर्ड का अवलोकन करें तथा जिन कार्मिकों का रिकॉर्ड पोर्टल पर अपूर्ण या विसंगतिपूर्ण है वे अविलम्ब अपनी सत्यापित राज्य बीमा रिकॉर्ड बुक एवं जीपीएफ पासबुक मय पदस्थापन विवरण एसआईपीएफ पोर्टल पर अपलोड करे ताकि विभागीय पोर्टल पर उनका रिकॉर्ड परिपूर्ण रूप से अपलोड किया जाकर पेपरलेस पेटर्न पर त्वरित एवं बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सके।