व्हाट्सऐप के नए अपडेट में ‘गड़बड़’; अपने आप बदल जाती हैं यूजर्स की ऐप सेटिंग्स

in #whatsapp2 years ago

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp के लेटेस्ट iOS अपडेट में कुछ परेशानियां आ रही हैं और चैट म्यूट करने पर उसकी ड्यूरेशन अपने आप बदल जाती है। यह परेशानी एक सप्ताह के लिए चैट म्यूट करने पर सामने आ रही है।

whatsapp_logo_1662561818.jpg

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप की ओर से हर नए अपडेट के बाद नए फीचर्स दिए जाते हैं, लेकिन नया अपडेट यूजर्स के लिए परेशानी लेकर आया है। iOS डिवाइसेज के लिए रोलआउट किया गया लेटेस्ट वर्जन 2.22.18.76 कई यूजर्स के लिए ऐप सेटिंग्स में अपने आप बदलाव कर रहा है। यूजर्स ने शिकायत की है कि अगर वे किसी ग्रुप या कॉन्टैक्ट के मेसेज म्यूट करते हैं, तो उन्हें एरर दिख रही है।

कई आईफोन यूजर्स का कहना है कि लेटेस्ट व्हाट्सऐप वर्जन पर अपडेट करने के बाद जब वे किसी चैट को ‘1 Week’ के लिए म्यूट करते हैं, तो यह ड्यूरेशन अपने आप ‘8 hours’ में बदल जाता है। हालांकि, अगर यूजर्स म्यूट करते वक्त ‘8 hours’ या ‘Always’ विकल्प चुनते हैं तो कोई दिक्कत नहीं आती। सामने आया है कि ऐसा एक बग की वजह से हो रहा है। जिन यूजर्स ने ऐप अपडेट नहीं की है, उन्हें ऐसी कोई परेशानी नहीं आ रही।

लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट ना करें व्हाट्सऐप

व्हाट्सऐप फॉर iOS में सामने आए बग की वजह से उन यूजर्स को दिक्कत हो रही है, जिन्होंने वर्जन 2.22.18.76 इंस्टॉल किया है। ऐसा करने के बाद जब यूजर्स म्यूट फीचर इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसकी ड्यूरेशन अपने आप बदल रही है। हालांकि, बाकी फीचर्स ठीक से काम कर रहे हैं और कंपनी अगले अपडेट में इसे फिक्स कर सकती है। ऐसे में बेहतर होगा कि अभी ऐप अपडेट ना की जाए और इंतजार किया जाए।

पुराने आईफोन्स में काम नहीं करेगा व्हाट्सऐप

पिछली रिपोर्ट में सामने आया है कि व्हाट्सऐप जल्द कई आईफोन मॉडल्स में काम करना बंद कर देगा। कंपनी ने बताया है कि iOS 10 या iOS 11 वर्जन्स पर चल रहे आईफोन मॉडल्स पर अब व्हाट्सऐप का सपोर्ट खत्म किया जा रहा है। यानी कि अगर आपके आईफोन में पुराना सॉफ्टवेयर है, तो उसे अपडेट करना जरूरी है।

इन आईफोन यूजर्स को बदलना होगा फोन

24 अक्टूबर के बाद पुराने आईफोन मॉडल्स में व्हाट्सऐप काम करना बंद कर देगा। यानी कि जो यूजर्स iOS 11 या इससे पुराने सॉफ्टवेयर पर फोन चला रहे हैं, उन्हें विकल्प नहीं मिलेगा। अगर आप आईफोन 5 और आईफोन 5c यूजर हैं, तो डिवाइस अपग्रेड करने का वक्त आ गया है और केवल फोन बदलने का विकल्प आपके पास होगा।