Google Maps पर भरोसा पड़ा भारी, नहर में गिरी कार, जानिए क्या है पूरा मामला

in #wortheum2 years ago

गूगल मैप्स के भरोसे चल रही कार नहर में गिरी
कार में तीन महीने का बच्चा भी था
अचानक आए मोड की वजह से हुआ हादसा
अनजान रास्तों पर हम और आप जैसे कितने ही लोग Google Maps का सहारा लेते हैं. गूगल मैप्स को लेकर कई लोगों की शिकायत होती है कि ऐप ने उन्हें मुश्किल रास्त बताया है. क्या हो अगर आप गूगल मैप के भरोसे किसी ऐसे रास्ते पर निकल जाएं, जो आपकी मंजिल तक जाता ही नहीं हो.

ऐसा ही एक मामला अभी सामने आया है, जिसे जानने के बाद शायद आपका भरोसा Google Maps से उठ जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो चार लोगों का परिवार गूगल मैप्स के सहारे रास्ता तलाश करते हुए अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहा था.

अगले ही पल इस परिवार के साथ जो हुआ उसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. ड्राइवर गूगल मैप के दिखाए रास्त पर आगे बढ़ रहा था कि तभी उसकी कार नहर में गिर पड़ी. google_maps-sixteen_nine.jpg