महिला सरगना चला रही थी फर्जी कॉल सेंटर, बोली- दो साल काम कर सीखा है ठगी करना

in #cime2 years ago

Screenshot_20220627-144551.jpg

रोहिणी में पूछताछ में मनीषा ने बताया कि वह पिछले दो साल से कॉल सेंटरों में काम कर रही थी। जहां से ठगी का गुर सीखने के बाद जनवरी 2022 में रोहिणी में अपना कॉल सेंटर खोल लिया। उसने दो महिलाओं को टेली कॉलर के रूप में भर्ती किया।बाहरी जिला साइबर सेल ने बजाज फाइनेंस लिमिटेड के नाम पर चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है। रोहिणी में चल रहे कॉल सेंटर पर छापा मारकर पुलिस ने महिला सरगना समेत तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। आरोपी कॉल सेंटर से लोगों को क्रेडिट कार्ड देने का झांसा देकर ठगी को अंजाम देती थी। इनके कब्जे से ठगी के लिए इस्तेमाल तीन मोबाइल फोन और चार सिम कार्ड भी बरामद किए हैं।