बदमाशों के हौसले बुलंद, CAF के जवान से चाकू की नोंक पर लूट

in #cg2 years ago

Screenshot_20220713-163216.jpg

रायपुर. राजधानी के टिकरापारा इलाके में CAF के जवान से चाकू की नोंक पर लूट हुई है. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें 2 बदमाश चाकू की नोंक पर लूट करते नजर आ रहें हैं. हालांकि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैबता दें कि, टिकरापारा थाना क्षेत्र में 2 बदमाशों ने CAF के जवान से चाकू की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा रहा है कि बदमाश जवान को लिफ्ट के बहाने रोककर चाकू की नोक पर मोबाइल और पर्स की लूट की है. बड़ी बात तो ये है कि बीते 24 घंटे के भीतर चाकू की नोंक पर लूट की 4 वारदातें हुई हैं. जिससे लोगों में दहशत का माहौल हैलूट और बढ़ते अपराधों को देखते हुए अब टिकरापारा पुलिस सवालों के घेरे में है. सवाल ये भी उठने लगा है कि पुलिस बढ़ते अपराध को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि, पुलिस का सुस्त रवैये अब लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा हैराजधानी के आउटर इलाकों में लूट और चाकूबाजी की वारदात कम नहीं हो रही है. एक ओर जहां माना क्षेत्र में लिफ्ट का झांसा देकर सूनसान जगह में ले जाकर एक युवक को चाकू मारकर मोबाइल लूट लिया. वहीं दूसरी घटना में मंदिर हसौद इलाके में चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया.
माना थाना क्षेत्र में लिफ्ट देने का झांसा देकर केटरिंग कर्मी को बाइक सवार ने चाकू मारकर नकदी और मोबाइल लूट लियापीड़ित हर्षलाल साहू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पीड़ित हाउसिंग बोर्ड बोरियाकला में रहता है. नौ जुलाई को राठौर चौक इलाके में काम करने गया था. काम समाप्त करने के बाद रात करीबन 12 बजे वह घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान सिद्धार्थ चौक के पास एक बाइक सवार से लिफ्ट मांगी. बाइक सवार ने गाड़ी में बिठा लिया. शद्दाणी दरबार के आगे स्थित शंकराचार्य मंदिर के पास अंधेरे में बाइक सवार ने अपनी गाड़ी रोकी और जेब से चाकू निकालकर मोबाइल मांगने लगा. हर्षलाल ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया. उसके बाद मोबाइल और पैसे छीनकर फरार हो गयामंदिर हसौद थानाक्षेत्र के जावा भाठा इलाके में बाइक सवार दो आरोपियों ने चाकू की नोक पर मोबाइल और नकदी लूट ली. मंदिर हसौद थाने में मोंटी डहरिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. प्रार्थी फ्लैक्स कंपनी में काम करता है. उसके साथ गुढियारी निवासी विवेक डोनोडे और अभिषेक साहू भी काम करते हैं. 10 जुलाई को तीनों को ठेकेदार ने भुगतान के रूप में 15 हजार रुपये दिए थे. पीड़ित चंदखुरी दर्शन करने गया और वापस लौटकर ग्राम जावाभाठा में खड़े थे. इस दौरान बाइक सवार दो आरोपी उनके पास पहुंचे. आरोपियों ने चाकू निकाला और तलाशी लेने लगे. मोंटी और उसके साथियों ने विरोध किया, तो बदमाशों ने डंडे से मारपीट शुरू कर दी. पीड़ित का मोबाइल और पैसा लूटकर फरार हो गए।

Sort:  

https://wortheum.news/@shankarbansari

Please follow me like my News 👆👆👆

पीयूष से 67% से like कर दिए पोस्ट
धन्यवाद
अनिल अत्री
@aanews

Sir ji aabhar ❤🙏