7वीं की छात्रा की मौत स्कूल प्रबंधन पर लगा बीमार होने के बाद भी छुट्टी नहीं देने का आरोप

Screenshot_20220718-222757.jpg

बालाघाट। मप्र के बालाघाट के उकवा में संचालित आवासीय एकलव्य विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 7वीं की छात्रा कुमारी प्रीत मरकाम की मौत हो गई. जिससे नाराज परिजन और छात्र-छात्राओं में गुस्सा पनप गया. जिन्होंने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही और बीमार होने के बाद भी छात्रा को छुट्टी नहीं देने का आरोप लगाया है. सहायक प्राचार्य पर कार्रवाई की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन कियाआरोप हैं कि छात्रा कुमारी प्रीत मरकाम कुछ दिनों से अस्वस्थ्य चल रही थी. जिससे वह अपने घर जाने के लिए छुट्टी मांग रही थी. लेकिन सहायक प्राचार्य विजेंद्र मेश्राम ने छुट्टी नहीं दी. जब छात्रा की ज्यादा तबीयत खराब हो गई, तो उसे 16 तारीख में छुट्टी दी गई. इसके बाद वह घर पहुंची और 17 जुलाई को उसकी मौत हो गईछात्रा प्रीत मरकाम की मौत से परिजनों और आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं में गुस्सा पनप गया. जिन्होंने लापरवाही और अवकाश नहीं देने के लिए प्रबंधन को जिम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. आरोप लगाया गया कि अधीक्षिका भी वहां पर रात्रि में निवास नहीं करती हैं. प्रबंधन की ओर से पर्याप्त खानपान की भी सुविधा मुहैया नहीं कराई जाती हैछात्रों के प्रदर्शन की सूचना पर बैहर एसडीएम मौके पर पहुंचे. छात्रों और परिजनों को समझाइश दी. इसके साथ ही वहां की समस्याओं को लेकर जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है. जिसके बाद प्रदर्शन खत्म कर दिया गया।

Sort:  

मेरे द्वारा आपकी 1 दिन से लेकर 7 दिन तक कि हर खबर को लाइक किया गया है, कृपया आप भी सहयोग प्रदान करे।

सबका साथ सबका विकाश
@mpnews