सफाई नहीं होने पर विधायक ने नाले में बैठकर किया अपना विरोध प्रदर्शन

Screenshot_20220707-134208.jpg

आंध्र प्रदेश के एक विधायक कोटमरेड्‌डी श्रीधर रेड्‌डी धरना देने के लिए नेल्लोर में एक नाले में बैठ गए, जिसमें उनके पैर डूबे हुए थे। विधायक का आरोप था कि उसने कई बार नाले की सफाई को लेकर अधिकारियों से अपील की, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। इसके कारण ही उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।विरोध प्रदर्शन के बाद सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के विधायक कोटमरेड्‌डी ने मंगलवार को नाले की सफाई का काम पूरा करने के लिए अधिकारियों से लिखित में डेडलाइन देने की मांग की।नेल्लोर ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र के वाईएसआर कांग्रेस विधायक कोटमरेड्डी श्रीधर रेड्डी ने कहा कि उनके पास क्षेत्र के लोगों को जवाब देने की जिम्मेदारी है। अधिकारी नहीं सुनते तो वह जनता को क्या जवाब देंगे। इसके बाद विधायक ने यह भी चेतावनी दी कि अगर अधिकारी सफाई नहीं करते हैं तो वह फिर से आकर उम्मा रेड्डी गुंटा इलाके में बने इस नाले में धरने पर बैठ जाएंगे। हालांकि उनके साथ आए लोग और महिलाएं उनके हाथ जोड़कर नाले में उतरने से रोकने और बाहर आने के लिए मिन्नतें करती नजर आईं।यह पहला माैका नहीं है जब कोटम रेड्‌डी ने विरोध के लिए अजीबो-गरीब तरीका अपनाया है। 2018 में तेलुगु देशम पार्टी की सरकार के दौरान भी विधायक चाणक्यपुरी में पुल के निर्माण में लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करने के लिए गंदी नहर में उतर गए थे।

Sort:  

Good job

सर जी 🙏

Good job

बहुत बढ़िया

सर फॉलो बैक कीजिये❤