चला योगी का डंडा-मंत्री रहे हाजी याकूब की करोड़ों की संपत्ति कुर्क

in #up2 years ago

Screenshot_20220713-155316.jpg

मेरठ। उत्तर प्रदेश में मायावती सरकार में कद्दावर मंत्री रहे मीट कारोबारी हाजी याकूब कुरैशी की करोड़ों रुपए की संपत्ति को भारी फोर्स की मौजूदगी के बीच पुलिस द्वारा कुर्क कर लिया गया है। अदालत के आदेश पर अंजाम दी गई कुर्की की कार्रवाई को लेकर मीट कारोबारी हाजी याकूब कुरैशी से जुडे लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मचा रहा। बुधवार को न्यायालय की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत जनपद की थाना खरखौदा पुलिस बहुजन समाज पार्टी की सरकार में मंत्री रहे मीट कारोबारी हाजी याकूब कुरैशी के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही करने के लिए पूर्व मंत्री के आवास पर पहुंची। भारी पुलिस बल को साथ लेकर पूर्व मंत्री की कोठी पर पहुंचे खरखौदा थाना प्रभारी ने कुर्की का नोटिस चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री एवं मीट कारोबारी हाजी याकूब कुरैशी की करोड़ों रुपए की संपत्ति को प्रशासन के कब्जे में ले लिया है।हाजी याकूब कुरैशी की फैक्ट्री पर सील लगाने के बाद अब पूर्व मंत्री के घर की संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही पुलिस द्वारा की गई है। गौरतलब है कि मीट कारोबारी हाजी याकूब कुरैशी को पुलिस पिछले काफी दिनों से तलाश करती हुई घूम रही है। बिना अनुमति के फैक्ट्री के भीतर पशु कटान के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद से पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और उनका परिवार लंबे समय से फरार चल रहा है।