आज दिखने वाला है साल का सबसे बड़ा सुपर मून

in #india2 years ago

Screenshot_20220713-161915.jpg

साल में कुछ ही दिन ऐसा होता है जब विश्व में प्रक्रिति का अनोखा कारनामा देखने को मिलता है. आज के दिन वो दुर्लभ कारनामा होने वाला है. आज यानी 13 जुलाई को चांद पृथ्वी के सबसे करीब आने वाला है. आज के दिन चांद पृथ्वी से सिर्फ 3,57,264 किलोमीटर दूर होगा. दुनिया के कई शहरों में ‘सुपर मून’ का अद्भुत नजारा दिखाई देने वाला हैबता दें कि बुधवार को पूर्णिमा भी है. इससे पहले 14 जून को वट पूर्णिमा के मौके पर चांद अपनी कक्षा में धरती के बेहद करीब था. जिससे इसका आकार सामान्य से काफी बड़ा देखने को मिला था. सुपरमून का पृथ्वी पर ज्वारीय प्रभाव हो सकता है. जिसके चलते उच्च और निम्न महासागरीय ज्वार की एक बड़ी श्रृंखला उत्पन्न होने की संभावना जताई जा रही है. खगोलविदों को उम्मीद है कि इस समय के आसपास समुद्र में तटीय इलाकों में हाई टाइड के चलते बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है. धरती से चांद की दूरी उस वक्त 3 लाख 57 हजार 2 सौ 64 किमी होगी. इस सुपर मून को शाम के समय आसमान में दक्षिण पूर्वी दिशा में देखा जा सकेगा13 जुलाई को दिखने वाला सुपरमून साल का सबसे बड़ा सुपर मून होने वाला है. इसे ‘बक मून’ भी कहा जाता है. समय और तिथि के अनुसार, वर्ष के इस समय के आसपास हिरन के माथे से निकलने वाले सींगों के कारण पूर्णिमा को ‘बक मून’ नाम दिया गया है. दुनिया भर में इसे कई अन्य नामों जैसे थंडर मून, हे मून और विर्ट मून नाम से भी जाना जाता है. मूल अमेरिकी इसे सैल्मन मून, रास्पबेरी मून और कैलमिंग मून भी कहते हैंबक सुपर मून 13 जुलाई की रात 12:07 बजे दिखाई देगा. इसके बाद यह एक साल बाद यानि 3 जुलाई, 2023 को दिखाई देगा. साल का आखिरी सुपरमून इस साल जून में देखा गया था, जिसे स्ट्रॉबेरी मून के नाम से जाना जाता है. उस समय चंद्रमा पृथ्वी से 3,63,300 किलोमीटर दूर थाबक सुपर मून 13 जुलाई की रात 12:07 बजे दिखाई देगा. इसके बाद यह एक साल बाद यानि 3 जुलाई, 2023 को दिखाई देगा. साल का आखिरी सुपरमून इस साल जून में देखा गया था, जिसे स्ट्रॉबेरी मून के नाम से जाना जाता है. उस समय चंद्रमा पृथ्वी से 3,63,300 किलोमीटर दूर था।

Sort:  

https://wortheum.news/@shankarbansari

Please follow me like my News 👆👆👆

पीयूष से 67% से like कर दिए पोस्ट
धन्यवाद
अनिल अत्री
@aanews