जिला पंचायत सदस्‍य के परिणामों की घोषणा आज

Screenshot_20220715-175009.jpg

भोपाल। मध्यप्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत सदस्‍य के परिणामों की घोषणा आज की जाएगी। जिला पंचायत सदस्‍य पद के लिए मतों का जिला मुख्‍यालय पर सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा सुबह 10.30 बजे से की जायेगी।इधर पंचायत के परिणाम आने के बाद बाड़ेबंदी का खेल शुरू हो गया है। अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा करने दोनों दल बीजेपी और कांग्रेस के नेता सक्रिय हो गए हैं। इसी कड़ी में जीत के बाद भी अधिकतर सदस्य प्रमाण लेने पहुंचे ही नहीं है। ग्वालियर-चंबल में जीत का प्रमाण पत्र लेने अधिकतर जनपद सदस्य नहीं पहुंचे। प्रमाण पत्र लेने से पहले विजय उम्मीदवार अंडरग्राउंड हो गए हैं। राजगढ़ के जिला पंचायत सदस्य जोधपुर पहुंचे है। कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्यों की जोधपुर में बाड़ेबंदी की गई है। टीकमगढ़ और बल्देवगढ़ में भी जनपद सदस्य जीत का प्रमाण पत्र लेने नहीं पहुंचे।राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रेक्षक नियुक्त कर दिए गए हैं। झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी सत्येंद्र सिंह मध्यप्रदेश में राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रेक्षक बनाए गए है। प्रेक्षक मतपेटियों और निर्वाचन सामग्री की सुरक्षा, परिवहन के लिए की गई निर्वाचन व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। प्रेक्षक 16 जुलाई को शाम 4 बजे भोपाल आयेंगे और निर्वाचन के बाद 19 जुलाई को दोपहर में दिल्ली लौटेंगे।