कर्नल कपिलदेव पांडेय का दिल्ली में मान-सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

in #india2 years ago

Screenshot_20220704-175318.jpg

भिलाई के सपूत लेफ्टिनेंट कर्नल कपिलदेव पांडेय का नई दिल्ली में सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया. मणिपुर के इंफाल में लैंडस्लाइड चपेट में आए लेफ्टिनेंट कर्नल पांडेय को नई दिल्ली स्थित बरार स्क्वायर मुक्तिधाम में सेना के जवानों ने अंतिम विदाई दी. इस दौरान सभी की आंखें नम थींकपिलदेव पांडेय भिलाई प्रेस क्लब की अध्यक्ष भावना पांडेय के भाई थे. परिजनों के मुताबिक, घटना बुधवार रात करीब साढ़े 12.30 बजे की है. मणिपुर के इंफाल में निर्माणाधीन जिरिबम रेलवे लाइन और रेलवे स्टेशन के पास आर्मी का बेस कैंप था. उस बेस कैंप में लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल देव पांडेय भी थे. हादसा के वक्त कपिलदेव अपनी मां कुसुम और बहन भावना से वीडियो कॉल पर बात कर रहे थेमां ने उनसे पूछा भी कि कपिल तीन साल से भिलाई नहीं आए हो, कब आ रहे हो. इस पर उन्होंने जल्द आने की बात भी कही थी. इसी दौरान अचानक तेज गड़गड़ाहट सुनाई दी. इसके बाद कपिल ने मां से कहा कि लगता है कैंप के पीछे कुछ हुआ है. वहां जाना पड़ेगा. यह कहते हुए उन्होंने काल डिसकनेक्ट कर दिया. उसके बाद से लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल देव का मोबाइल बंद आ रहा थाबताया जा रहा है कि वह लैंडस्लाइड की चपेट में आ गए. तीन दिनों की खोजबीन के बाद उनका पार्थिव शरीर रविवार को सेना ने खोजा. सूचना मिलते ही दिल्ली में पदस्थ उनकी पत्नी लेफ्टिनेंट कर्नल छवि पांडेय वहां पहुंची और शव की पहचान कपिलदेव पांडेय के रूप में की. उनकी मौत से भिलाई के जहां अपना एक होनहार सपूत खो दिया, वहीं अभिराज (8) और अवीर (3) के सिर से पिता का साया उठ गया है।