लोकसभा उपचुनाव

in #politics2 years ago

upchunav.jpg

यूपी की दो लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को मिली करारी शिकस्त के पीछे सबसे बड़ा कारण बसपा को माना जा रहा है. उपचुनाव के नतीजों को लेकर समाजवादी पार्टी गठबंधन के प्रमुख घटक दल सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने सोमवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने सपा-बसपा के राजनैतिक गतिविधियों को विवाद बताते हुए कई बड़ी बातें कहीं.

सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने सोमवार को कहा कि आजमगढ़-रामपुर में समाजवादी पार्टी की हार से सपा-बसपा की लड़ाई का नतीजा है. उन्होंने कहा कि मायावती अखिलेश की राजनैतिक लड़ाई से समाज का नुकसान हो रहा है. ओमप्रकाश राजभर ने आगे कहा कि दुश्मन हमारे घर में प्रवेश कर चूका है ऐसे में मायावती-अखिलेश की लड़ाई समाज को नुकसान पहुंचाने वाली है जो कि ठीक नहीं है.

उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि अगर जरुरत पड़ती है तो वो बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात करेंगे और इस संबंध में उनसे जरूर चर्चा करेंगे. बता दें कि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के गढ़ में सपा की हार का प्रमुख कारण बसपा को ही माना जा रहा है. ऐसे में सुभासपा प्रमुख का यह बयान अपने आप में बहुत मायने रखता है. 2024 केंद्रीय चुनाव के लिहाज से भी ओमप्रकाश राजभर के इस बयान के कई मायने हो सकते हैं.गौरतलब हो कि सपा को लग रहा था कि आजमगढ़ में उसकी लड़ाई भाजपा से है लेकिन बसपा के गुड्डू जमाली ने भी लगभग 26 प्रतिशत के आसपास वोट हांसिल कर सपा का खेल बिगाड़ दिया. वहीं भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ को लगभग 31 प्रतिशत के आस पास वोट मिले तो सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव को लगभग 30 फीसद मत पड़े.

Sort:  

Appeal

A little goes a long way
we have initiated

We have liked and followed you, now it's your turn

Your cooperation will only take us forward

By giving one of your likes, we will get power so that we can bring more