राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के देश छोड़ने से प्रदर्शनकारी उग्र

in #india2 years ago

Screenshot_20220713-220506.jpg

श्रीलंका। श्रीलंका में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के देश छोड़ते ही कोलंबो में हंगामा शुरू हो गया है। प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर गये हैं। उग्र भीड़ पर आंसू गैस के गोले छोड़े गये हैं।कोलंबो में प्रधानमंत्री के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में सैन्य कर्मियों की तैनाती की गयी है। मौके पर प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं। देश में बढ़ते आक्रोश के बाद श्रीलंका में इमरजेंसी लागू कर दिया गया है।यहां बता दें कि श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया बुधवार को सेना के एक विमान से देश छोड़कर मालदीव पहुंच चुके हैं। देश की अर्थव्यवस्था को न संभाल पाने के कारण उनके और उनके परिवार के खिलाफ बढ़ते जन आक्रोश के बीच राजपक्षे ने बुधवार को इस्तीफा देने की घोषणा की थी।श्रीलंका में इमरजेंसी की घोषणा कर दी गयी है। राष्ट्रपति राजपक्षे के भागने के बाद श्रीलंका में इमरजेंसी का एलान किया गया है। श्रीलंका में विदेश मंत्रालय के पूर्व सलाहकार हरीम पीरिस ने बताया कि जब प्रदर्शनकारी यहां आ रहे थे, तब उन पर आंसू गैस के गोले दागे गये।प्रदर्शनकारी अब प्रधानमंत्री के आवास के प्रवेश द्वार की ओर जा रहे हैं, स्पेशल फोर्स, आर्म्ड फोर्स को भी सड़कों पर उतार दिया है।

Sort:  

https://wortheum.news/@shankarbansari

Please follow me like my News 👆👆👆

आपके सभी खबरों को प्रमुखता से लाइक कर रहा हूँ, कृपया हमारी खबरों पर भी ध्यान दें धन्यवाद

Sir jrur kr rha hu....

Sir ji like with 100 power all 7 days post

like kar diya gya .... jay wortheum