7 साल बाद खुला बांग्लादेशी महिला का राज, साथ मे मिला आधार कार्ड व पैन कार्ड - बरेली

in #bareli2 years ago

Screenshot_20220627-144038.jpg

एक बांग्लादेशी महिला सात साल से अपने परिवार के साथ बरेली में रह रही थी, लेकिन इस बात का खुलासा तब हुआ, जब महिला की मां की तबीयत बिगड़ गई, जिसके कारण उसे बांग्लादेश जाना पड़ा, लेकिन वापस लौटते समय फिंगर प्रिंट से बांग्लादेशी होने का खुलासा हुआ। फिलहाल, महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।बरेली के अलीगंज में 07 वर्ष से बांग्लादेशी महिला पति के साथ रह रही थी। उसके बांग्लादेशी पति ने फर्जी आधार, जन्म और पैन कार्ड से पासपोर्ट भी बनवा लिया, लेकिन पुलिस और खुफिया टीमों को भनक तक नहीं लगी। बांग्लादेशी महिला की मां की अचानक तबीयत बिगड़ने से यह राज खुल गया। पुलिस ने भारत- बांग्लादेश बॉर्डर से सूचना आने के बाद रविवार को पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से फर्जी भारतीय आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड और पासपोर्ट समेत तमाम दस्तावेज बरामद हुए हैं। इसके साथ ही महिला ने 10 वीं पास भी कर ली। पुलिस ने बांग्लादेशी महिला और उसके पति के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है।